Sukhbir Singh Badal: सुखबीर सिंह बादल को मिली धार्मिक सजा, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने किया तनखैया घोषित
Sukhbir Singh Badal News: श्री अकाल तख्त साहिब ने जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को तनखैया करार दिया है. उन्हें 15 दिन के अंदर अकाल तख्त में पेश होना होगा.
Sukhbir Singh Badal Latest News: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल को श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने तनखैया करार दिया है. सिख धर्म के अनुसार, तनखैया उसे घोषित किया जाता है, जिसने धर्म को नुकसान पहुंचाने का काम किया हो. बादल पर आरोप है कि 2007 से 2017 में शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी सरकार के दौरान उन्होंने कुछ ऐसे काम हुए, जिनसे सिख कौम को नुकसान हुआ. इसको लेकर सुखबीर सिंह बादल को पांच सिंह साहिबानों के सामने पेश होने का आदेश दिया गया था.
दरअसल, 2015 में जब सुखबीर सिंह बादल अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के गृह मंत्री थे, तब उन्होंने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को माफी दी थी. गुरमीत राम रहीम 2007 में बठिंडा में गुरु गोबिंद की पोशाक की तरह पोशाक पहनकर श्रद्धालुओं के सामने आया था. इसको लेकर विवाद खड़ा हुआ था. अकाल तख्त साहिब ने गुरमीत राम रहीम का बहिष्कार करने का आह्रवान किया था. इसी मामले में बादल में राम रहीम को माफी दी थी, जिसपर विवाद खड़ा हुआ तो कुछ दिन माफी वापस ले ली थी.
बादल को माफी मांगने का आदेश
अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल को साधारण सिख की तरह अकाल तख्त पर आकर अपने गुनाहों की माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने बादल को 15 दिन के अंदर अकाल तख्त में पेश होने का निर्देश दिया है. मामले पर अकाली दल के प्रवक्ता विरसा सिंह वल्टोहा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल अकाल तख्त में पेश होंगे और उसके बाद उन्हें जो गुनाह बताए जाएंगे, उसपर वे अपना पक्ष रखेंगे.
वहीं इससे पहले 14 जुलाई को अकाल तख्त साहिब पर पांचों तख्तों के जत्थेदारों की बैठक हुई थी. इसमें सुखबीर सिंह बादल से 15 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया था. 24 जुलाई को बादल की तरफ से बंद लिफाफे में अकाल तख्त साहिब को स्पष्टीकरण दिया था.
यह भी पढ़ें: बेलारूस में कैथल के युवक की मौत, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी से की ये मांग