Amritsar Encounter News: पंजाब के अमृतसर में सोमवार को  ठाकुरद्वार मंदिर पर ग्रेनेड से हमला करने वाले बदमाशों में से एक को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया. जबकि एक आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने दोनों का एनकाउंटर अमृतसर के राजासांसी इलाके में किया. 


अमृतसर पुलिस के मुताबिक दोनों 15 मार्च को ठाकुरद्वार मंदिर की ईमारत में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल था. अमृतसर पुलिस ने ग्रेनेड हमले के आरोपी गुरसिदक और विशाल को पकड़ने के लिए सोमवार को राजासांसी इलाके में एनकाउंटर को अंजाम दिया गया. एनकाउंटर के दौरान गोली लगने से आरोपी गुरसिदक की मौत हो गई. अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे.  






कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह घायल 


इससे पहले एसएचओ छेहरटा ने मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की. एसएचओ के इस रुख के बाद आरोपियों ने मोटरसाइकिल छोड़ दी और पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में एक गोली कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह के बाएं हाथ पर लगी. एक गोली इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी पर लगी और एक गोली पुलिस वाहन पर लगी. 


इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने आत्मरक्षा में अपनी पिस्तौल से गोली चलाई, जिससे आरोपी गुरसिदक घायल हो गया. अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे. एचसी गुरप्रीत सिंह और गुरसिदक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां गुरसिदक ने दम तोड़ दिया.पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है. 


हमले के बाद से था दहशत का माहौल 


बता दें कि 15 मार्च  2025 को एक चौंकाने वाली घटना में अज्ञात बदमाशों ने अमृतसर के ठाकुरद्वार मंदिर पर ग्रेनेड से हमला किया था. ग्रेनेड हमले के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ था. घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां आरोपियों की तलाश में जुटी थी. 


पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा घटना के बाद कहा था कि अमृतसर के खंडवाला इलाके में ठाकुरद्वारा मंदिर के बाहर हुए विस्फोट के पीछे दो संदिग्धों की पहचान कर ली है. उन्होंने कहा था कि इस हमले में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है. स्थिति नियंत्रण में है. 


खुफिया जानकारी पर पुलिस ने की कार्रवाई- गौरव यादव 


पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा, "खुफिया जानकारी के आधार पर अमृतसर पुलिस ने 15 मार्च 2025 को ठाकुर द्वार मंदिर पर हमले के आरोपियों को राजासांसी इलाके में ट्रैक किया. रोकने पर आरोपियों ने गोली चलाई, जिसमें हेड कांस्टेबल गुरप्रीत सिंह घायल हो गए और इंस्पेक्टर अमोलक सिंह की पगड़ी पर चोट लगी. आत्मरक्षा में कार्रवाई करते हुए, पुलिस पार्टी ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी घायल हो गया. उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उसकी मौत हो गई. अन्य आरोपी भाग गए.पीएस एयरपोर्ट में एक नई प्राथमिकी दर्ज की जा रही है."



यह भी पढ़ें: पंजाब के जालंधर में पाकिस्तानी गैंगस्टर ने इस वजह से कराया था ग्रेनेड अटैक, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा