Golden Temple News: स्वर्ण मंदिर में बेअदबी के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस, सीएम चन्नी ने दिए तेजी से जांच के आदेश
Amritsar News: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में बेअदबी मामले में अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 295 A और 307 की धाराओं में केस दर्ज किया है.
![Golden Temple News: स्वर्ण मंदिर में बेअदबी के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस, सीएम चन्नी ने दिए तेजी से जांच के आदेश Amritsar Police registered a case in the matter of sacrilege in Golden Temple Golden Temple News: स्वर्ण मंदिर में बेअदबी के मामले में पुलिस ने दर्ज किया केस, सीएम चन्नी ने दिए तेजी से जांच के आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/19/2c009eb4a345c12a415ca5737b94fb46_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amritsar News:अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में एक युवक की बेअदबी का मामला अब लगातार तूल पकड़ रहा है. दरअसल ये युवक ग्रिल फांदकर गुरुग्रंथ साहिब के करीब पहुंच गया और तलवार उठा ली. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इसे दबोच लिया और बाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 295 A और 307 की धाराओं में केस दर्ज किया है. इस मामले के बाद सियासी गलियारों में भी विवाद बढ़ता दिख रहा है. कई राजनीतिक हस्तियों ने इस घटना के पीछे साजिश का शक जाहिर किया है.
सीएम चन्नी ने की घटना की निंदा
वहीं पजांब के मुख्यंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी इस घटना को लेकर अफसरों से रिपोर्ट ली. साथ ही सीएम चन्नी ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस को मामले की सख्ती से जांच के आदेश दिए हैं. वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी मामले को लेकर जानकारी ली है.
झड़प में गई युवक की जान
अभी तक बेअदबी के आरोपी युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. युवक की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है. युवक अचानकर दरबार साहब की तरफ बढ़ा और तलवार उठाने की कोशिश की. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे काबू किया. जिसके बाद हुई झड़प में युवक की जान चली गई.
सीएम केजरीवाल ने भी की निंदा
वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की है. उन्होंने इस घटना के पीछे किसी साजिश की आशंका जाहिर की. साथ ही मामले में सख्ती से जांच की मांग की है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)