Punjab News: अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जिसे देख लोग हैरत में पड़ जाते हैं कि क्या ऐसा भी कोई कर सकता है. पंजाब के अमृतसर (Amritsar) का भी एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक 12 से 13 साल की लड़की पिस्टल (Pistol) से दनादन गोलियां चलाती हुई नजर आ रही है. लड़की (Girl) छत पर खड़ी होकर एक के बाद एक सात गोलियां फायर (Fire) करती है.

  


साल 2002 का बताया गया वीडियो 
पिस्टल से दनादन गोलियां दागने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुआ तो लड़की परिजन सामने आए. उन्होंने बताया कि उसका एक रेस्टोरेंट है. जो लड़की रेस्टोरेंट की छत पर गोलियां दाग रही है वो उनकी बेटी है. और यह वीडियो साल 2002 का है नए साल पर उनकी बेटी ने गोली चलाई थी. जिससे अब उसकी दोस्त का कोई विवाद हो गया. तो उसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जो वीडियो वायरल हुआ है उसे उसी दिन डिलीट कर दिया गया था. उसका प्रूफ भी उनके पास है.


बेटी की दोस्त से झगड़े के बाद किया गया वीडियो वायरल
परिजनों का कहना है उनकी बेटी की दोस्त के परिजनों से उसका दो दिन पहले झगड़ा हो गया था. जिसके चलते उन्होंने लड़की यह वीडियो वायरल कर दिया. उनपर कार्रवाई की जानी चाहिए. लड़की के पिता अमृतपाल सिंह संधू का कहना है कि उनकी बेटी को बदनाम करने के लिए जानबूझकर यह वीडियो वायरल किया गया है. 


वहीं आपको बता दें कि अक्टूबर महीने में एक लड़की का फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वो वीडियो जालंधर के कंपनी बाग चौक एरिया का बताया गया था. वीडियो में साफ देखा गया था कि एक लड़की हवा में फायर कर रही थी वो आदमी उसको पीछे से फायर करने के लिए बढ़ावा देता हुआ सुनाई दे रहा था.  


यह भी  पढ़ें: Haryana Farmers Protest: हरियाणा में गन्ने के दाम नहीं बढ़ने से किसानों में आक्रोश, सीएम खट्टर के घर का करेंगे घेराव