SGPC Protest: शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (Harjinder Singh Dhami) शुक्रवार को अमृतशर (Amritsar) में मार्च निकाला. इस मार्च में भारी संख्या में सिख संगतों ने भाग लिया. एसजीपीसी चीफ का यह मार्च स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) से निकलने के बाद अमृतसर डीसी ऑफिस तक पहुंचा. मार्च में रागी जत्थों के साथ एसजीपीसी के सदस्यों समेत अन्य जत्थों ने भी भाग लिया. सभी ने डीसी दफ्तर के सामने पंजाब सरकार (Punjab Government) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया.


एसजीपीसी की मांग, हटाया जाए एनएसए
एसजीपीसी चीफ हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि धारा 751 के तहत बुक किए गए सभी लोगों को डिस्चार्ज किया जाए. उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ एनएसए को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने इससे संबधित एक ज्ञापन डीसी अमृतसर को भी सौंपा. 



अमृतपाल सिंह को लेकर भी आया था बयान
जानकारी हो कि पिछले दिनों वारिस दे पंजाब के प्रमुख अमृतपाल सिंह के समर्थकों के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर भी शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का बयान सामने आया था. एसजीपीसी चीफ हरजिंदर सिंह धामी ने कहा था कि कुछ दिनों से पंजाब पुलिस सिख युवकों के साथ ज्यादती कर रही है. यहां के सिख युवकों को जानबूझ कर निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा था कि बिना किसी आरोप के मनगढ़ंत कहानियां बनाकर लोगों को गिरफ्तार करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा था कि हमने पंजाब में कई युग देखे हैं, लेकिन ऐसा दुर्भाग्यपूर्ण युग नहीं देखा. 


युवाओं को रोजगार देने की मांग
पिछले दिनों एसजीपीसी चीफ हरजिंदर सिंह धामी ने कहा था कि सरकार पंजाब के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए. इसकी जगह पर उन्हें परेशान करना किसी तरह से ठीक नहीं है. किसी भी प्रकार के राजनीतिक लाभ के लिए लोकतंत्र का दुरूपयोग करना किसी प्रकार से ठीक नहीं है. जैसे ही सरकार पंजाब के युवाओं को सरकार रोजगार उपलब्ध कराने लगेगी, उसे बदलाव दिखने लगेगा. 


यह भी पढ़ें : Navjot Sidhu: पटियाला जेल से कल रिहा हो सकते हैं नवजोत सिंह सिद्धू, ट्विटर पर शेयर की जानकारी