Punjab News: आपने कई तरह की शादियां देखी होगी, शादी के लिए भव्य तरह की तैयारियों से लेकर अलग-अलग लोकेशन पर शादी की खबरें देखी होगी. शादी को खास बनाने के लिए लोग एक अच्छी लोकेशन के लिए लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर देते है. ताकि उनकी शादी एक यादगार लम्हा बन जाए और शादी में शामिल होने वाले मेहमान भी उनकी शादी को याद रखें, लेकिन पंजाब में एक ऐसी जगह पर शादी की गई जिसके बारे में लोग सोचकर भी हैरान रह जाए. अमृतसर में एक जोड़े की शादी श्मशान घाट में की गई. 


श्मशान घाट में रहती थी दादी-पोती 
अमृतसर के मोहकमपुरा इलाके के श्मशान घाट में हुई शादी आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. मोहकमपुरा के श्मशान घाट में दादा-दादी और उनकी एक पोती लंबे समय से रह रहे थे, लेकिन कुछ समय पहले उसके दादा का देहांत हो गया और दादी पोती अकेली रह गई. दादी की उम्र ज्यादा होने की वजह से उसे हमेशा पोती को लेकर चिंता सताती थी कि अगर वो भी मर गई तो उसकी पोती का क्या होगा. पोती की शादी की चिंता दादी को दिन खाये जा रही थी.


श्मशान में ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे बाराती
स्थानीय लोगों को भी दादी-पोती के बारे में जानकारी थी. इन लोगों ने मिलकर पहले लड़की के लिए लड़का देखा उसके बाद उसकी शादी की पूरी व्यवस्था की. वही जहां दोनों दादी-पोती रहती थी उसी श्मशान घाट में लड़की की शादी की तैयारियां की गई. दुल्हा बारात के साथ इसी श्मशान घाट में  ढोल नगाड़ों के साथ आया. श्मशान घाट के अंदर ही सभी बारातियों को भोज करवाया गया. लोगों का कहना था कि इससे पवित्र कोई जगह नहीं हो सकती. एक ना एक दिन तो सबको श्मशान ही जाना है. ऐसा नजारा पहली बार देखा कि किसी बेटी की डोली श्मशान घाट विदा हुई हो. 


यह भी पढ़ें: Gurugram News: आज गुरुग्राम जाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इन रूट्स को लेकर जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी