Amritpal Singh Case: अमृतपाल सिंह ने कब और कहां से बनाया था वीडियो? सामने आई ये अहम जानकारी
Amritpal Singh Video: अमृतपाल सिंह का वीडियो सबसे पहले यूके के एक पंजाबी यू-ट्यूब चैनल पर सामने आया, जहां से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. ये यू-ट्यूब चैनल भारत में प्रतिबंधित है.
Amritpal Singh Viral Video: खालिस्तानी समर्थक और वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) के प्रमुख अमृतपाल सिंह का बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. वीडियो में अमृतपाल सिंह, पंजाब पुलिस (Punjab Police) की उसके खिलाफ कार्रवाई के दौरान सिख युवकों को गिरफ्तार करने की आलोचना कर रहा है. अमृतपाल सिंह के इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि यह दो से तीन दिन पुराना हो सकता है. खुफिया एजेंसी सूत्रों के मुताबिक वीडियो हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) या उत्तरखंड (Uttarakhand) में शूट किया गया हो सकता है.
अमृतपाल सिंह का वीडियो सबसे पहले यूके के एक पंजाबी यू-ट्यूब चैनल पर सामने आया, जहां से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. ये यू-ट्यूब चैनल भारत में प्रतिबंधित है. वीडियो में अमृतपाल सिंह गर्म चादर ओढ़े हुए दिखाई दे रहा है. एजेंसी को आशंका है कि ये वीडियो किसी ठंडी जगह पर शूट किया गया है.
'भगवान ने हमें लाखों पुलिस वालों से बचा लिया'
वीडियो में अमृतपाल सिंह ने कहा कि अगर राज्य सरकार की उसे गिरफ्तार करने की मंशा थी, तो पुलिस उसके घर आ सकती थी. उसने आगे कहा, "भगवान ने हमें गिरफ्तार करने के लिए भेजे गए लाखों पुलिस वालों से बचा लिया." वीडियो इन खबरों के बीच आया कि अमृतपाल सिंह आत्मसमर्पण कर सकता है. पुलिस ने अमृतपाल सिंह और उसके संगठन वारिस पंजाब दे के सदस्यों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है. हाल ही में जालंधर जिले में अपने काफिले को रोके जाने पर अमृतपाल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था.
पुलिस ने फगवाड़ा से किया कार का पीछा
अमृतपाल सहित तीन लोगों के साथ एक इनोवा वाहन को पुलिस ने मंगलवार रात एक नाके पर रोका, लेकिन वे अंधेरे में भागने में सफल रहे. पुलिस फगवाड़ा से कार का पीछा कर रही थी. बाद में कार फगवाड़ा-होशियारपुर मार्ग पर गुरुद्वारा भाई चंचल सिंह के पास लावारिस हालत में मिली. वे पैदल भागे.
ये भी पढ़ें- Punjab Police News: अमृतपाल सिंह के फरार होने के बीच पंजाब पुलिस में फेरबदल, छह अधिकारियों का हुआ तबादला