Amritsar East: पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर रविवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई. अमृतसर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र पर सबकी नज़रे हैं. इस सीट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Majithia) चुनौती दे रहे हैं. पहले अमृतसर विधानसभा सीट पर कम मतदान होने की खबरें सामने आ रही थी. लेकिन चुनाव आयोग ने नया अपडेट जारी करके बताया है कि अमृतसर ईस्ट में 64 फीसदी मतदान हुआ है.
रविवार शाम तक ऐसा दावा किया जा रहा था कि अमृतसर ईस्ट में 48 फीसदी ही मतदान हुआ है. पंजाब की सबसे हाई प्रोफाइल सीट पर कम मतदान की खबरें चौंकाने वाली थीं. चुनाव आयोग ने हालांकि पहले ही साफ कर दिया था कि वोटिंग का फाइल आंकड़ा सोमवार को जारी किया जाएगा.
चुनाव आयोग ने अब बताया है कि अमृतसर ईस्ट विधानसभा क्षेत्र में 64 फीसदी मतदान हुआ है. गांव के मुकाबले पंजाब के शहरी क्षेत्रों में कम मतदान हुआ है. चुनाव आयोग ने अमृतसर जिले का वोटिंग परसेंट भी शेयर किया है. चुनाव आयोग के मुताबिक अमृतसर ईस्ट विधानसभा में 64.45 फीसदी मतदान हुआ.
अमृतसर वेस्ट में सबसे कम मतदान
अमृतसर पंजाब के सबसे बड़े जिलों में से एक है. पंजाब के अमृतसर जिले में कुल 11 विधानसभा क्षेत्र पड़ते हैं. अमृतसर के अजनाला में सबसे ज्यादा 78 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि अमृतसर वेस्ट में सबसे कम 55 फीसदी मतदान हुआ.
अमृतसर ईस्ट की बात करें तो नवजोत सिंह सिद्धू ने बिक्रम मजीठिया को इस सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. बिक्रम मजीठिया ने सिद्धू की चुनौती को स्वीकार करते हुए मजीठा सीट छोड़कर अमृतसर ईस्ट से चुनाव में किस्मत आजमाई. बिक्रम मजीठिया पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.