Punjab News: पंजाब में एक 19 साल की लड़की ने अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी. मामला किशनगढ़ गांव का है. जहां आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी बेटी आशा दसवीं पास है और घर पर सिलाई का काम करती थी. पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक सुमई रोजाना शराब पीकर घरवालों से गालीगलौज और मारपीट करता था. हत्या के दो दिन बाद आरोपी बेटी को गिरफ्तार किया गया है.
पड़ोसी ने खोला हत्या का राज
किशनगढ़ गांव में मृतक सुमई के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस में हत्या का मामला दर्ज करवाया है. उसने बताया कि बीते 9 अगस्त को वो अपने रोजाना की तरह पड़ोस में रहने वाले सुमई के घर पानी लेने गया था क्योंकि उसके घर में फ्रिज नहीं है. वो जब सुमई के घर पहुंचा तो देखा कि उसकी बेटे आशा खून अपने पिता के सीने पर लगे जख्म और खून को साफ कर रही थी, दूसरी तरफ पूरा परिवार बैठकर रो रहा था. जब उसने पूछा कि सुमई को क्या हुआ तो उसकी बेटी आशा ने बताया कि वो साइकिल से गिरकर घायल हो गए थे. तब उसने और लोगों की मदद से समुई को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
गुस्से में आकर सीने पर किया वार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि सुमई के सीने में चाकू से वार किया गया था. जिससे उसकी मौत हो गई. पड़ोसी की शिकायत के आधार पर जब सुमई की बेटी से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका पिता रोजाना शराब पीकर घर आता था और पूरे परिवार से झगड़ा और मारपीट करता था. जिससे पूरा परिवार उससे परेशान था. 9 अगस्त को भी उसका पिता सुमई शराब पीकर घर आया और गालियां देने लगा. आशा ने बताया कि उसे समय वो रसोई में थी और प्याज काट रही थी उसके हाथ में चाकू था. पिता के साथ उसकी हाथापाई हुई तो उसने गुस्से में पिता के सीने पर चाकू से वार कर दिया. वहीं आशा के परिवार का कहनमा है कि उसने जानबूझकर हत्या नहीं की बल्कि गलती से चाकू लग गया.
यह भी पढ़ें: पंजाब में खुला ‘वुमन फ्रेंडली’ ठेका, विपक्ष के निशाने पर आई AAP सरकार, फिर ठेकेदार ने बताई ये वजह