Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनावों के लिए छठे चरण की वोटिंग जारी है. राज्य की सभी 10 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. सभी सीटों पर वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी. प्रदेश की अंबाला लोकसभा सीट के लिए वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. इस बीच राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज अंबाला में दिखे. यहां नौतपा में दोपहर का तापमान करीब 43 डिग्री पार रहा. भीषण गर्मी के बीच बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अनिल विज एक चुनावी बूथ पर कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर उनका हौसला बढ़ाते दिखे.
हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज कढ़ी-चावल और चपाती का आनंद लेते भी दिखे. इस दौरान बूथ के पास कई कार्यकर्ता भी उनके साथ मौजूद दिखे. वो कुर्सी पर ही प्लेट रखकर भोजन करते नजर आए और चुनाव के संबंध में जानकारियां लेते दिखे.
हरियाणा की सभी 10 सीटों पर करीब दो करोड़ 76 हजार 768 वोटर्स मतदान के पात्र हैं. राज्य में 20,031 मतदान केंद्रों पर वोटिंग का काम जारी है. सभी सीटों पर कुल मिलाकर 223 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इनमें 16 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं. बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उद्योगपति नवीन जिंदल, कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा समेत कई बड़े चेहरे मैदान में उतरे हैं.
अंबाला में किसके बीच मुकाबला?
अंबाला लोकसभा सीट पर हर बार की तरह इस बार भी मेन मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. बीजेपी ने अंबाला से इस बार पार्टी के दिवंगत सांसद रतन लाल कटारिया की धर्मपत्नी बंतो कटारिया को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस से वरुण चौधरी मैदान में हैं, जो बीजेपी की बंतो कटारिया का चुनावी मुकाबला करेंगे. वरुण चौधरी साल 2019 में हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और बीजेपी उम्मीदवार को पटखनी दे चुके हैं. वहीं, बंतो कटारिया पहली दफा चुनावी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें: