Anil Vij on Nitish Kumar Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही है. सीएम नीतीश कुमार पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता निशाना साध रहे है. इसी कड़ी में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी सीएम नीतीश कुमार को घेरा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जो कुछ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की विधान सभा में कहा है वह नीचता की पराकाष्ठा है. बिहार विधानसभा के सभी विधायकों को पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर नीतीश कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री पद से हटा देना चाहिए.


BJP महिला मोर्चा ने फूंका पुतला
वहीं अंबाला कैंट कार्यालय के बाहर बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका. इसके साथ ही इन महिलाओं ने नीतीश कुमार को बर्खास्त करने की मांग की. अंबाला जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष गुरप्रीत कौर ने कहा कि ऐसी नीच मानसिकता वाले व्यक्ति को देश से बाहर निकाल देना चाहिए.


ऐसा व्यक्ति जिस देश में महिलाओं का सम्मान होता है उस देश में रहने के काबिल नहीं है. वहीं सदर महिला मोर्चा की अध्यक्षा विजया गुप्ता ने कहा कि नीतीश कुमार ने के बयान ने देश की महिलाओं को शर्मसार किया है. नारी शक्ति ऐसे व्यक्ति को कभी माफ नहीं कर सकती. उन्हें संवैधानिक पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है.



क्या बोले थे नीतीश कुमार?
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रित करने में महिलाओं की शिक्षा के महत्व पर जोर देते विधानसभा में बयान दिया था. उन्होंने एक उदाहरण के तौर पर समझाते हुए कहा था कि कैसे एक शिक्षित महिला अपने पति को संबंध बनाने के दौरान रोक सकती है. पति के कृत्यों के कारण अधिक बच्चे जन्म लेते हैं. लेकिन जब महिला शिक्षित होती है तो वो जानती है कि उसे रोकना कैसे है. इसी वजह से जन्म लेने के मामलों में कमी आ रही है.


यह भी पढ़ें: Bathinda Stubble Burning: जिला अधिकारी से जबरन पराली जलवाने वाले किसानों की गिरफ्तारी का विरोध, 72 BKU सदस्य हिरासत में