Haryana Nuh Clash: हरियाणा में खट्टर-विज के बीच फिर बढ़ी सियासी तकरार! गृह मंत्री बोले- 'जो कुछ पूछना है वह CM से पूछें'
Haryana Violence: गृह मंत्री अनिल विज और CM खट्टर के बीच होने वाली खटपट किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में एक बार फिर अनिल विज और मुख्यमंत्री के बीच नूंह मामले को लेकर विवाद होता दिखाई दे रहा है.
Nuh Communal Clash: हरियाणा के नूंह में हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) और गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) के बीच मतभेद दिखाई दिए. रविवार को नूंह हिंसा मामले में जुड़ा एक सवाल पूछे जाने पर अनिल विज ने दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, 'नूंह मामले में जो कुछ भी पूछना है वह मुख्यमंत्री से पूछे.'
'मुझे जो कुछ कहना था कह दिया'
बता दें कि, अनिल विज हरियाणा के गृह मंत्री हैं, और इस लिहाज से राज्य के कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी विज की है. लेकिन जब संवाददाताओं ने अनिल विज से नूंह मामले को लेकर जारी कार्रवाई से जुड़ा एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, जो भी पूछना है वह मुख्यमंत्री बताएंगे. उन्हीं के पास सारी सूचनाएं हैं. मुझे जो कुछ कहना था मैं कह चुका हूं.'
CID प्रमुख को लेकर कही ये बात
अनिल विज का इस तरह का जवाब देना साफ इशारा कर रहा है कि, सीआईडी की कमांड मुख्यमंत्री के पास है और अधिकारी सारी जानकारी सीधा सीएम को दे रहे हैं, तो जो भी पूछना है मुख्यमंत्री से पूछो. विज ने यह भी कहा कि राज्य के सीआईडी प्रमुख आलोक मित्तल ने गृह विभाग के साथ कोई खुफिया इनपुट साझा नहीं किया था. भले ही वह सीएम को रिपोर्ट करते हैं. वहीं कांग्रेसी नेता उदित राज के बयान मणिपुर से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा में ये हिंसा की गई है. इस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि, ये जो राजनितिक विश्लेषक हैं वे बेमतलब के मतलब निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Modi Surname Case: 'ट्रेलर हमने दिखा दिया है..आगे देखेंगे', दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुछ इस तरह राहुल गांधी को दी बधाई