Lok Sabha Elections 2024: हरियाणा में लोकसभा की सभी 10 सीटों पर 25 मई को वोटिंग खत्म होने के बाद अब सभी लोग चुनाव परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है. एक न्यूज चैनल खबरें अभी तक पर बातचीत में उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'इंडी' गठबंधन 1 जून को रोने पीटने के लिए बैठक बुला रहा है. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.
हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने कहा, ''इंडिया गठबंधन नाम की कोई चीज नहीं है. ये तो 20-25 टूकड़े हैं. इनका न तो कोई कॉमन मिनिमम प्रोग्राम है और ना ही इनका कोई नेता है. इस चुनाव में तो एक ही नेता खड़ा था वो हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. उनके मुकाबले में तो कोई नहीं था.''
'इंडी' गठबंधन 1 जून को रोने पीटने के लिए मीटिंग बुला रहा- विज
बीजेपी नेता अनिल विज ने तंज कसते हुए आगे कहा, ''इंडी गठबंधन 1 जून को रोने पीटने के लिए मीटिंग बुला रहा है. ममता बनर्जी तो आ नहीं रही है. वो तो अभी से ही आंख दिखाना शुरु कर दी है. हो सकता है वो रोने पीटने में शामिल भी न हो. जो कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया था, उस पर भी जो इनके गठबंधन के साथी हैं, उनका हस्ताक्षर नहीं हुआ. ये सभी रोने की तैयारियां कर रहे हैं. मैंने तो ये भी सुना है कि 1 तारीख को इन्होंने ईवीएम मंगवाएं हैं. उसको सामने रखकर रोएंगे कि ईवीएम ने हरा दिया. इनका न तो पास्ट था न आगे भविष्य है.''
अनिल विज का कांग्रेस और AAP पर हमला
उन्होंने हमला बोलते हुए कहा, ''दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. एक दूसरे को कह रहे हैं कि बहुत बढ़िया पार्टनर है और पंजाब में जाकर दोनों एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. मेरे पास पार्टी के नेता आए थे और मैंने उनको कहा कि आप अंबाला में नरेंद्र मोदी का जलसा रखवा दो और साथ मैंने ये भी कहा कि अगर पीएम मोदी व्यस्त हो तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जलसा रखवा देना. हमें लाभ दोनों से मिलता है. इस चुनाव में मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन और एनडीए की सीटों को छोड़िए. आप अपनी बताइए कि आपकी कितनी सीटें आएगी.''
ये भी पढ़ें:
पंजाब में किस पार्टी की राह मुश्किल? CSDS के प्रोफेसर संजय कुमार का चौंकाने वाला अनुमान