(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'ममता बनर्जी को बोलने का...', नीति आयोग की बैठक पर बोले हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज
Anil Vij News: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान आ गया कि नीति आयोग की बैठक में ममता बनर्जी अपनी बात पूरी तरह से कहकर आईं.
Anil Vij On Mamata Banerjee: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने नीति आयोग की बैठक को लेकर ममता बनर्जी के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि मीटिंग में ममता बनर्जी को बोलने का पूरा वक्त दिया गया था, लेकिन आरोप लगाकर वो सिर्फ राजनीति कर रही हैं.
अनिल विज ने कहा, ''वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान आ गया कि ममता बनर्जी अपनी बात पूरी तरह से कहकर आईं. हालांकि अल्फाबेटिकल ऑर्डर से इनका नाम पीछे पड़ता था लेकिन फिर जब इन्होंने जल्दी जाने की बात कही तो इनको पहले बोलने का मौका दिया गया. वो सिर्फ राजनीति कर रही हैं.''
Ambala: On NITI Aayog meeting, Haryana Former Home Minister Anil Vij says, "CM Mamata Banerjee was given ample opportunity to speak at the meeting. By making accusations, she is merely engaging in politics..." pic.twitter.com/yKfPqzGD4j
— IANS (@ians_india) July 29, 2024
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सिर्फ 5 मिनट बोलने का मौका देने और बाद में माइक बंद करने का आरोप लगाया था. उन्होंने बैठक से वॉकआउट कर दिया था. हालांकि, सरकार की तरफ से ममता बनर्जी के आरोपों को पूरी तरह से गलत और निराधार बताते हुए कहा गया कि पश्चिम बंगाल की सीएम का माइक बंद नहीं किया गया था.
अनिल विज ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोलते हुए कहा, ''सभी को प्रजातंत्र में अपनी बात कहने का अधिकार है, अपनी पार्टी चलाने का अधिकार है. मुझे ये अच्छा लगा कि वो दिल्ली और पंजाब का उदाहरण दे रही हैं. दिल्ली जाकर देखिए, क्या बुरा हाल इनलोगों ने किया है. किसी व्यक्ति से पूछकर देखो. दिल्ली की जनता ने इसलिए लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर हराकर ये संदेश दिया है कि आम आदमी पार्टी का दिल्ली में दिवाला निकल चुका है.
कांग्रेस के सवाल पर उन्होंने कहा, ''कांग्रेस एक पार्टी नहीं है. जो पार्टी होती है, उसकी प्रजातांत्रिक व्यवस्था होती है. और एक बात कान खोलकर सुन लेनी चाहिए जिस पार्टी के अंदर प्रजातंत्र जीवित नहीं है, वो पार्टी देश के प्रजातंत्र की कभी रक्षा नहीं कर सकती है. ये तो गैंग है. अलग-अलग लोगों और धड़ों की गैंग है. ये कभी सरकार को लूटने के लिए इकट्ठे हो जाते हैं और कभी विघ्न डालते हैं.''
ये भी पढ़ें:
हरियाणा का रण जीतने के लिए बिसात बिछा रही बीजेपी, दिल्ली में RSS के साथ अहम बैठक