Punjab News: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक पर अनिल विज ने कांग्रेस को घेरा, कहा- घटना में शामिल है सीएम चन्नी का हाथ
Punjab News: पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पीएम को किसी तरह का खतरा नहीं होने का दावा किया था. अनिल विज ने इसी बात का हवाला देकर सीएम चन्नी को निशाने पर लिया.
Punjab News: पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने पर राजनीति तेज हो गई है. हरियाणा सरकार में गृह मंत्री अनिल विज ने इस घटना के लिए पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार को निशाने पर लिया है. अनिल विज ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के पीछे पंजाब की कांग्रेस सरकार का हाथ है.
अनिल विज ने पंजाब सरकार पर लगाए गए आरोप के पीछे सीएम चरणजीत चन्नी के बयान का हवाला दिया है. उन्होंने कहा, ''पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का स्पष्टीकरण कि प्रजातंत्र में कोई भी प्रधानमंत्री का रास्ता रोककर उनसे बात कर सकता है. यह उनका स्पष्टीकरण नहीं बल्कि उनकी स्वीकारोक्ति है कि इस षड्यंत्र में उनकी संलिप्तता है.''
इससे पहले पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया था कि पीएम मोदी ने रैली में भीड़ नहीं होने की वजह से अपना प्रोग्राम कैसिंग किया. इसके साथ ही चरणजीत सिंह चन्नी ने यह भी कहा था कि प्रदर्शन कर रहे किसानों से पीएम मोदी को किसी भी तरह का खतरा नहीं था.
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी पंजाब पहुंचे थे. लेकिन पीएम मोदी को फिरोजपुर पहुंचने से पहले फ्लाईओवर पर किसानों के विरोध की वजह से 20 मिनट तक इंतजार करना पड़ा. इस घटना के बाद पीएम मोदी ने अपना प्रोग्राम कैसिंल करते हुए दिल्ली वापस जाने का फैसला किया.
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला राष्ट्रपति के बाद सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से बनाई गई कमेटियों की जांच पर रोक लगा दी है.
Punjab News: प्रकाश सिंह बादल ने कहा- पीएम मोदी के दौरे में नहीं आनी चाहिए थी बाधा