Anil Vij Latest News: हरियाणा के पूर्व मंत्री और बीजेपी के नेता अनिल विज के ''एक्स'' प्रोफाइल पर नाम के आगे से 'मोदी का परिवार' हटाए जाने को लेकर चर्चा तेज हो गई है. अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि क्या अनिल विज बीजेपी छोड़ देंगे. इस बीच इन अनिल विज ने ''एक्स'' पर पोस्ट कर सभी अटकलों का जवाब दिया है.
अनिल विज ने लिखा, "सब को पता है कि मैं अब 'एक्स' हो गया हूं और सभी जगह पर मुझे 'एक्स' लिखना चाहिए. परंतु जब मैं X पर अपनी प्रोफाइल में 'एक्स' लिखने लगा तो नाम में लिखे जाने वाले अक्षरों को संख्या निश्चित संख्या से ज्यादा हो गई तो उस में से (मोदी का परिवार) जो कि मैं हूं ही वह ऊपर से हटाकर नीचे लगाना पड़ा, जिससे कुछ लोगों को खेलने का अवसर मिल गया. कृपया इसे अब ठीक कर लें."
हरियाणा के पूर्व मंत्री ने कहा, "मैं बीजेपी का अनन्य भगत हूं. इस पर खेलने से पहले अगर मेरे से बात कर ली होती तो आपकी मधुर वाणी सुनने का मौका भी मिलता और यह होता भी नहीं."
कांग्रेस पर भी लगातार हमलावर हैं अनिल विज
बता दें कि रविवार को अनिल विज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर पोस्ट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था कि जिस पार्टी कांग्रेस का हीरो राहुल गांधी स्टोव में कोयले डाल कर चाय बनाने की बात करता हो और जिसका राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे धारा 370 को 371 कहता हो, जिस धारा को हटाने के लिए हम सब ने सर धड़ की बाजी लगाई हो उस पार्टी को वोट मांगने का अधिकार नहीं है.
वहीं इससे पहले अनिल विज ने कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र को लेकर निशाना साधा था. उन्होंने 'एक्स' पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस अकेले चुनाव नहीं लड़ रही वो गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. गठबंधन के किसी भी सहयोगी की तरफ से इस घोषणा पत्र में हस्ताक्षर नहीं किए गए हैं. फिर भी कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है. देश के साथ इससे बड़ा धोखा नहीं हो सकता.
यह भी पढ़ें: चौधरी बीरेंद्र सिंह कांग्रेस में होंगे शामिल, लोकसभा चुनाव से पहले BJP को झटका