Anil Vij on Haryana BJP Election Committee: हरियाणा में चुनावी बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक दलों ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी के चलते बीजेपी ने भी इलेक्शन से संबंधित दो समितियों का गठन किया है. इन कमेटी में पहले हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को जगह नहीं दी गई थी, लेकिन बीत दिन उनके दिल्ली जाने के बाद विज को समिति में शामिल कर लिया गया है. 


चुनाव से पहले बीजेपी की चुनाव प्रबंध कमेटी में शामिल होने के बाद अनिल विज ने कहा कि यह पार्टी का विषय है. पार्टी जिसे रखना चाहे रख ले, जिसे चाहे निकाल दे. हम पार्टी के अनन्य भक्त हैं. हमें जो काम और दायित्व दिया जाता है, हम उसे पूरा करते हैं. इन बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता. 




21 नेताओं को मिली समिति में जगह
जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी की दो कमेटियां- प्रदेश चुनाव समिति और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति में प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, राव इंद्रजीत सिंह और कृष्ण पाल गुर्जर भी शामिल हैं. दोनों समितियों में कुल 21 नेताओं को जगह दी गई है.


हरियाणा बीजेपी की चुनाव समिति में इनके नाम
इसके अलावा लिस्ट में राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा, पूर्व सांसद अरविंद शर्मा, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश संगठन महामंत्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री कृष्ण बेदी, मंत्री जेपी दलाल, भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई, महिला मोर्चे की प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी, एससी मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सत्यप्रकाश जरावता को भी शामिल किया गया है.


गौरतलब है कि बीजेपी की ओर से जब 10 अगस्त को समितियों का ऐलान किया गया, तब उसमें अनिल विज को शामिल नहीं किया गया था, लेकिन दो दिन बात 12 अगस्त को प्रदेश चुनाव समिति क नई लिस्ट जारी की गई, जिसमें अनिल विज का नाम एड किया गया. 


यह भी पढ़ें: Haryana Elections: हरियाणा में बीजेपी कब करेगी उम्मीदवारों का ऐलान? BJP चीफ मोहनलाल बडोली ने दिया ये जवाब