Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज बुधवार (1 मई) को अंबाला में एक सभा को संबोधित कर रहे थे. मंच से संबोधन के दौरान उनका दर्द छलक कर बाहर आ गया. उन्होंने कहा कि कुछ अपने ने उन्हें अपनी ही पार्टी में बेगाना बना दिया. इसके साथ ही पूर्व मंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि आप घर-घर जाएं और जो काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उन्होंने खुद किए हैं उनके बारे में लोगों को बताएं.
दरअसल, अनिल विज अंबाला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में रैली कर रहे थे. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अनिल विज ने कहा, भले ही कुछ लोगों ने मुझे मेरी ही पार्टी में बेगाना कर दिया लेकिन कई बार बेगाने अपनों से भी ज्यादा काम कर जाते हैं और हम करके दिखाएंगे.
अपने भाषण के दौरान अनिल विज ने कहा, "अगर आप लोग मानते हैं कि यहां से लोगों के लिए मैंने काम किया है तो अब काम करने की जिम्मेदारी आपकी है. उन्होंने लोगों से अपील की कि आप टोलियां बनाकर घर-घर जाइए और जो काम इन पांच सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम रहते हुए मनोहर लाल खट्टर ने, मैंने किए हैं उनके बारे में जनता को बताइए."
भावुक होते हुए मंच से अनिल विज ने कहा, "लोगों को बताइए कि पांच साल तक एक आदमी धूप, बरसात में खड़ा होकर काम करता रहा. 70 सालों में जो नहीं हुआ वो करके दिखाया है. इसलिए आप सभी बंतो कटारिया को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं."
बता दें कि हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार के दौरान अनिल विज गृहमंत्री थे. वहीं जब नायाब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाए गए तो अनिल विज को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. वहीं विज शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं पहुंचे. उस समय सियासी हल्कों में खबरें आईं थी कि अनिल विज नाराज चल रहे हैं. वहीं अब एक बार उनका दर्द छलक पड़ा.
ये भी पढ़ें