(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana DSP Murder: नूंह में डीएसपी की हत्या पर गृह मंत्री अनिल विज बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
Haryana DSP Murder News: हरियाणा के नूंह में अवैध खनन की जांच करने गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की मौत पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा.
Anil Vij on Haryana DSP Murder: हरियाणा के नूंह में अवैध खनन की एक घटना की जांच करने गए मेवात के डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का बयान सामने आया है. गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. हम इलाके में पुलिस और बल तैनात करेंगे और किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा. इस घटना को लेकर नूंह पुलिस ने कहा कि तावडू (मेवात) के डीसीपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे, जिनकी डम्पर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है.
हरियाणा में कानून नाम की कोई चीज नहीं- भूपिंदर सिंह हुड्डा
वहीं, इस हत्या को लेकर हरियाणा के पूर्व CM भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कानून नाम की कोई चीज नहीं है. पहले एमएलए को धमकियां आ रही थी और अब जिस तरह से पुलिस का हाल हो रहा है आम लोगों में कहीं ना कहीं खो पैदा किया जा रहा है. इससे प्रदेश के लोगों में डर का माहौल बन रहा है, जिस तरह से बीजेपी कह रही है कि माइनिंग कांग्रेस के समय शुरू हुई थी अब 8 साल बीजेपी को आए हो चुके हैं लेकिन अभी तक ऐसा बंद क्यों नहीं हुआ. हमारी सरकार में किसी तरह की कोई माइनिंग नहीं हो रही थी.
बता दें कि नूंह में अवैध खनन की सूचना मिलने पर मौके पर जांच के लिए गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई गए. जब डीएसपी ने अवैध पत्थर से भरे ट्रक को रोकने की कोशिश की तो खनन माफियाओं के आदमियों ने डीएसपी पर डम्फर चढ़ा दिया.