Haryana News: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को कुरुक्षेत्र के शाहबाद में एक पुलिस थाने का औचक दौरा किया और थाने के कामकाज में गड़बड़ी पाए जाने पर थाना प्रभारी समेत तीन पुलिस अधिकारियों को तुरंत निलंबित कर दिया.


राज्य पुलिस को लोगों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए


अनिल विज ने न्याय के बारे में बात करते हुए कहा कि “राज्य के लोगों को न्याय पाने के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा. राज्य पुलिस को लोगों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. विज ने कहा कि पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने कामकाज में सुधार लाने के साथ-साथ पारदर्शिता भी लानी होगी और सभी अधिकारियों को समय पर न्याय के लिए लोगों की शिकायतों का तुरंत निवारण करना होगा.


तीन पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित 


विज दोपहर बाद कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद थाने पहुंचे. थाने में दस्तावेजों की जांच के दौरान गृह मंत्री ने पाया कि लोगों की कई शिकायतें अनसुलझी रह गईं और कई मामलों में जांच पूरी नहीं हुई. विज ने मौके पर ही मामले का कड़ा संज्ञान लेते हुए एसएचओ इंस्पेक्टर प्रेम सिंह के निलंबन आदेश जारी किए. उन्होंने सब-इंस्पेक्टर रमेश कुमार को भी निलंबित कर दिया, क्योंकि उनके द्वारा संभाले जा रहे छह से अधिक मामलों में जांच लंबित थी. उन्होंने एक साल से अधिक समय पहले दर्ज एक मामले में संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं करने के लिए एएसआई सुदेश कुमार के निलंबन आदेश भी जारी किए.


पिछले 6 महीने से लंबित मामलों की रिपोर्ट 15 दिन के अंदर सौंपे 


गृह मंत्री ने बुधवार को शाहबाद थाने का औचक निरीक्षण किया और कुछ फाइलों की जांच की तो पाया कि पिछले छह महीने से तीन साल से कई मामले लंबित हैं. कई मामलों में नियमानुसार कार्रवाई नहीं की गई.इस पर सख्त संज्ञान लेते हुए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई और मौके पर मौजूद कुरुक्षेत्र जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला को थाने में लंबित मामलों की जांच कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. 


यह भी पढ़ें:-


PM मोदी की सुरक्षा में चूक को BJP ने बताया साजिश तो चन्नी ने खेला पंजाबियत का कार्ड, बोले- मैं नहीं करवा सकता था किसानों पर लाठीचार्ज


Gujarat Gas Leak: सूरत में केमिकल लीक होने के चलते बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत और 25 से ज्यादा की हालत गंभीर