Haryana News: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदय भान पर निशाना साधा है. उन्होंने उदयभान का दिमागी संतुलन ठीक न होने की बात पर कही. वहीं विज ने कहा कि पागलखाने में पागलों को सभी पागल ही दिखाई देते हैं. जो लोग खुद पागल होते है उनको दूसरे लोग भी पागल ही दिखाई देते है. गृह मंत्री विज ने कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश में गैस सिलिंडर का दाम नहीं बढ़ाया गया है. पहले 9 करोड़ लोगों के पास सिलेंडर थे अब 35 करोड़ लोगों के पास सिलेंडर है.


प्रदेश में पहली बार हुई इतने डॉक्टरों की नियुक्ति
गृहमंत्री अनिल विज पानीपत-रोहतक हाईवे स्थित गोशाला में पहुंचे थे, इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी के सवाल पर कहा कि अब डॉक्टरों की कमी नहीं है. सरकार की तरफ से 900 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र दिए गए थे. उसमें से 850 डॉक्टर नियुक्त हो गए है. प्रदेश में पहली बार इतने अधिक डॉक्टर एक साथ राज्य के अस्पतालों में नियुक्त किए गए है.


आशा वर्करों के धरने को लेकर भी बोले विज
वहीं आशा वर्करों के धरने को लेकर विज ने कहा कि हरियाणा राज्य में देश में सबसे ज्यादा आशा वर्करों को सुविधा और मानदेय दिया जा रहा है. सरकार एक मांग पूरी करती है तो आशा वर्करों की दूसरी मांग शुरू हो जाती है. ये सब तो चलता रहता है.


‘गुंडागर्दी और दंबगई बर्दाश्त नहीं’
वहीं विज गुरुवार को अंबाला छावनी में खुखरैन भवन के साथ बनने वाली पुलिस चौकी हाउसिंग बोर्ड के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश के अपराधियों को खुली चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गुंडागर्दी और दंबगई बर्दाश्त नहीं होगी. गुंडागर्दी करने वाले या तो गुंडागर्दी छोड़ दे या फिर हरियाणा छोड़ दे. पुलिस गुंडों को चेन से नहीं रहने देगी उन्होंने पुलिस को खुली छूट दे रखी है.


यह भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह हिंसा को लेकर SIT की पूछताछ में शामिल नहीं हुए मामन खान, CM खट्टर ने कही ये बड़ी बात