Haryana Assembly Elections 2024: पूर्व सीएम बंसीलाल के पोते और कांग्रेस नेता अनिरुद्ध चौधरी ने तोशाम विधानसभा सीट पर दावा ठोक दिया है. उन्होंने कांग्रेस को संदेश दिया कि वो इस सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. बता दें कि इस सीट से बीजेपी की श्रुति चौधरी भी चुनाव लड़ना चाहती हैं. श्रुति चौधरी कुछ दिनों पहले ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई हैं.


अनिरुद्ध चौधरी ने कहा, ''मैंने तो अप्लाई ही सिर्फ तोशाम से किया है. तो मैं तोशाम से ही चुनाव लड़ने को इच्छुक हूं. मेरे ख्याल से मैंने काफी पहले से ये बात स्पष्ट कर दी थी कि मैं तोशाम से ही चुनाव लड़ूंगा. मैं भी यही चाहता हूं कि रोटी खुद बनाकर खाऊं लेकिन जिसे पकी पकाई रोटी मिलती है उसे उसकी कीमत पता नहीं होती है.''






उन्होंने आगे कहा, ''मेरे ख्याल से तोशाम में सभी इस बात को जानते हैं कि जिनको पकी पकाई रोटी मिल जाती है, वो कहीं ना कहीं कार्यकर्ताओं और साथियों की इज्जत करने से चूक जाते हैं. तोशाम मेरे दादाजी का हलका है. वहां के युवा साथी जो मुझे बुला रहे थे, मेरे साथ मिलकर आगे चलना चाह रहे थे. वो भविष्य के लिए अपना भाई ढूंढ रहे थे, वो मेरे में देख रहे थे.''  


कांग्रेस नेता ने कहा, ''ये चुनाव है. इस चुनाव में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी अपना-अपना उम्मीदवार घोषित करेंगे. उन्हें लगेगा कि जो जिताऊ उम्मीदवार है, उसको वे घोषित करेंगे. इसके अलावा, मैं किसी अन्य दिशा में देखना या सोचना नहीं चाहता. मैं एक बात निश्चित रूप से जानता हूं कि मैं कांग्रेस पार्टी का प्रबल उम्मीदवार हूं.'' 


उन्होंने आगे कहा, ''मैं हर किसी को ये बात कहता हूं कि मेरी बहन है, उसका मान सम्मान करो. मैं वो उम्मीदवार हूं, जो यहां काम करना चाहता है, जो काम करने के लिए इच्छुक है. जिसके ऊपर कुछ थोपा नहीं जा रहा है कि करना है, खड़ा होना है. मैं अच्छे तरीके से यहां पर काम करना चाहता हूं और सभी को मुझ पर भरोसा है कि मैं करुंगा.''


बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी. वहीं, 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें:


फरीदाबाद में बीजेपी और कांग्रेस के फोटो पर पोती गई कालिख, ​नेताओं ने अफसरों पर लगाए मनमानी के आरोप