कौन हैं Ankit Baiyanpuria जिनके साथ मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी ने किया श्रमदान, शेयर किया वीडियो
अंकित बैयनपुरिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक वीडियो में नजर आए जिसमें वह श्रमदान करते दिख रहे हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि Ankit Baiyanpuria कौन हैं.
![कौन हैं Ankit Baiyanpuria जिनके साथ मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी ने किया श्रमदान, शेयर किया वीडियो Ankit Baiyanpuria profile know Who is Ankit Baiyanpuriya with whom PM Narendra Modi did Shramdaan कौन हैं Ankit Baiyanpuria जिनके साथ मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी ने किया श्रमदान, शेयर किया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/01/53a0244a68fb50cd6c9f418ffc15f1661696144212219369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ankit Baiyanpuria With Pm Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत श्रमदान किया. अपने इस श्रमदान का पीएम ने वीडियो भी शेयर किया. पीएम के वीडियो में अंकित बैयनपुरिया भी नजर आए. श्रमदान का वीडियो शेयर कर पीएम ने लिखा-आज, देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है. यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए है.
अंकित बैयानपुरिया को अंकित सिंह के नाम से भी जाना जाता है. इनका जन्म 31 अगस्त को बयानपुर, सोनीपत, हरियाणा में हुआ था. उन्होंने 10वीं कक्षा तक अपनी प्राथमिक शिक्षा के लिए गवर्नमेंट हाई स्कूल, बयानपुर लहरारा में दाखिला लिया. इसके बाद, उन्होंने अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा के लिए साल 2013 से साल 2015 तक गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मॉडल टाउन, सोनीपत में कला स्ट्रीम में अध्ययन किया.
अंकित ने बाद में बीएम की डिग्री हासिल करने के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीआईजे), रोहतक में दाखिला लिया. बाद में वह फिटनेस एक्सपर्ट के तौर पर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुए.
2013 में बनाया था यूट्यूब चैनल
बैयनपुरिया ने वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अपने करियर की शुरुआत फनी वीडियो बनाकर की. हालांकि कोरोना लॉकडाउन के दौरान, उन्होंने अपने कंटेंट में बदलाव किया और फिटनेस सेंट्रिक वीडियो पोस्ट करना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने YouTube चैनल का नाम बदलकर अंकित बैयनपुरिया रख दिया.
वह कुश्ती, रस्सी पर चढ़ना और दौड़ने जैसे वर्कआउट को बढ़ावा देते हैं. इस साल जून में अंकित के यूट्यूब चैनल पर 1,00,000 सब्सक्राइबर हो गए. फिर उन्हें यूट्यूब से सिल्वर प्ले बटन मिला. बैयनपुरिया ने पहली बार साल 2013 में अपना यूट्यूब चैनल हरियाणवी खागड़ लॉन्च किया और 27 मार्च, 2017 को अपना पहला वीडियो पोस्ट किया. हालांकि, बाद में उन्होंने नाम बदलकर अंकित बैयनपुरिया रख लिया. फिलहाल उनके यूट्यूब चैनल पर 1.77 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)