Sidhu Moose Wala Murder Case: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाले शूटर की हुई गिरफ्तारी
Sidhu Moose Wala: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल अंकित सिरसा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
Delhi Police Special Cell: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या करने वाले अंकित सिरसा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसके साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अंकित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल शूटरों में से एक है. वह राजस्थान में हत्या के प्रयास के दो मामलों में भी शामिल था. अन्य गिरफ्तार आरोपी सचिन भिवानी सिद्धू मूसेवाला मामले में चार शूटरों को पनाह देने के लिए जिम्मेदार है.
दरअसल अंकित सिरसा ने सिद्धू को बहुत नजदीक से गोली मारी थी. साथ ही गिरफ्तार प्रियव्रत फौजी भी एक कार में मौजूद था. आरोपी की कार ने मूसेवाला को रास्ते में रोका था और फिर उन्होंने मूसेवाला को गोली मार दी और फिर मौके से फरार हो गए. प्रियव्रत फौजी गिरोह के 'बोलेरो मॉड्यूल' का मुखिया था.
29 मई को हुई थी हत्या
29 मई को पंजाब के मनसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गायक-राजनेता सिद्धू मूस वाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा कम करने के एक दिन बाद ही हुई थी. मूसेवाला के साथ जीप में उनके चचेरे भाई और एक दोस्त भी हमले में घायल हो गए थे.
पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (Special Cell) ने सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी की है. पुलिस ने नरेश नाम के एक आरोपी को पंजाब की पटियाला जेल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम नरेश है. नरेश पर आरोप है कि मूसेवाला हत्याकांड में इसी ने शूटर्स को हथियार मुहैया करवाए थे. पुलिस ने इस आरोपी को 7 दिन की रिमांड पर लिया है और अब उससे दिल्ली में पूछताछ की जाएगी ताकि मूसेवाला हत्याकांड के और राज बेपर्दा हो सकें.