Punjab Advocate General Resign: पंजाब के एडवोकेट जनरल पद से इस्तीफे के बाद अनमोल रतन सिद्धू की प्रतिक्रिया, बताई वजह
Anmol Rattan Sidhu Resigned: पंजाब के एडवोकेट जनरल (एजी) अनमोल रतन सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अब खुद इस्तीफे की वजह बताई है.
Punjab News: पंजाब के एडवोकेट जनरल (एजी) डॉ अनमोल रतन सिद्धू (Anmol Rattan Sidhu) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने अपना इस्तीफा सीएम भगवंत मान को सौंपा है. डॉ अनमोल रतन ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भगवंत मान को भेजा है. अनमोल रतन सिद्धू ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया है. इस्तीफा देने के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई. सिद्धू ने कहा कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है और उनपर पर कोई दबाव नहीं है.
अनमोल रतन सिद्धू ने कहा, "मैंने सीएम भगवंत मान से मेरा इस्तीफा स्वीकार करने का अनुरोध किया है." उन्हें इस साल मार्च में मुख्यमंत्री भगवंत मान के तहत नई आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया था. उन्होंने वरिष्ठ अधिवक्ता डीएस पटवालिया की जगह ली थी. जो पिछले साल नवंबर में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा नियुक्त हुए थे. अब जानकारी के अनुसार डॉ अनमोल रतन सिद्धू की जगह विनोद घई नए एडवोकेट जनरल होंगे.
Punjab | I have resigned due to personal reasons and there is no pressure on me. I requested CM (Bhagwant Mann ) to accept my resignation," says Advocate General Punjab Dr Anmol Rattan Sidhu pic.twitter.com/wwLaf6LHSw
— ANI (@ANI) July 26, 2022
Advocate General of Punjab: अनमोल रतन सिद्धू का इस्तीफा, पंजाब के नए एडवोकेट जरनल होंगे विनोद घई
बता दें कि 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम आया था. जिसमें डॉ अनमोल रतन सिद्धू ने पंजाब पुलिस को दिल्ली की तिहाड़ जेल से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
Punjab News: सरहद पर शहीद होने वाले जवानों के परिवार को मिलेगी 1 करोड़ की आर्थिक मदद, CM मान का एलान