CBI Rred Corner Notice: सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह की हत्या करने वाले एक और शार्प शूटर को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि वह भटिंडा शहर में रहना वाला है. उसके परिवार ने दावा किया कि उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.


स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया और वापस नहीं लौटा
इस बीच मूसेवाला की हत्या में वांछित कनाडा के गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया गया है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 2 जून को गोल्डी बराड़ के खिलाफ आरसीएन जारी करने के लिए इंटरपोल को एक पत्र लिखा था. जानकारी के मुताबिक, गोल्डी बराड़ स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था और उसके बाद वह वापस नहीं लौटा.


यह दसवीं गिरफ्तारी
इस मामले में यह दसवीं गिरफ्तारी है. इससे पहले अंतिम दो गिरफ्तारियां सिद्धेश हीरामन कांबले उर्फ ​​महाकाल की नाम के गैंगस्टर की हुई थी, जो अपने को मूसेवाला का फैन होने का नाटक करता था और मूसेवाला की हत्या से पहले उनके साथ सेल्फी लेता था. पहचाने गए अन्य शूटरों में हरियाणा के सिरसा का संदीप सिंह उर्फ ​​केकड़ा, तलवंडी साबो जो बठिंडा का है, मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मन्ना और फरीदकोट का मनप्रीत भाऊ है. 


Punjab Weather Forecast: पंजाब में आज छाए रहेंगे बादल लेकिन गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, जानें- मौसम का पूरा हाल


19 मई को सीबीआई को प्रस्ताव भेजा गया था 
बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या से 10 दिन पहले यानी 19 मई को पंजाब पुलिस ने सीबीआई को रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी करने का प्रस्ताव भेजा था, जिससे कि गोल्डी बराड़ को कनाडा से भारत लाया जा सके. पंजाब सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बुधवार शाम को एक लिखित बयान में कहा था कि सीबीआई को प्रस्ताव दो मामलों के आधार पर भेजा गया था, जिनमें गोल्डी बराड़ वांछित है. उनमें से एक हत्या के प्रयास और आईपीसी की अन्य धाराओं और 12 नवंबर, 2020 को आर्म्स एक्ट की धाराओं के लिए दर्ज की गई प्राथमिकी है. वहीं दूसरी हत्या और आईपीसी की अन्य धाराओं और आर्म्स एक्ट की धाराओं के लिए 18 फरवरी, 2021 को दर्ज की गई प्राथमिकी है. 


Delhi News: अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का 11 जून को हिमाचल दौरा, हमीरपुर में करेंगे टाउन हॉल मीटिंग