Haryana News: हरियाणा के हिसार जिले के एक गांव में कुछ शरारती तत्वों ने बीआर अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि भटला गांव के डॉक्टर अंबेडकर पार्क में लगी प्रतिमा को सोमवार रात क्षतिग्रस्त कर दिया गया. हांसी पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले कुछ गांववालों ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295 (किसी प्रार्थना स्थल को नष्ट करना, क्षति पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत मामला दर्ज किया गया.


आरोपियों को गिरफ्तार कर नई प्रतिमा लगाने की मांग
पुलिस ने कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी की फुटेज एकत्र कर ली गई है. शिकायत दर्ज कराने वाले ग्रामीणों ने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और पार्क में नई प्रतिमा लगाने की मांग की. उन्होंने पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग भी की.


3 महीने पहले ही लगाई गई थी प्रतिमा
मंगलवार सुबह जब गांव के लोग अपने कामकाज पर निकले तो देखा चौराहे पर लगी प्रतिमा का हाथ तोड़ा गया है. देर रात शरारती तत्वों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित किया था. इस प्रतिमा विधायक और एसडीएम ने 3 महीने पहले ही अनावरण किया था. 


पहले भी तोड़ी गई थी अंबेडकर प्रतिमा
ग्रामीणों का कहना है कि सितंबर 2022 में भी डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया था. ग्राम पंचायत द्वारा नए सिरे से प्रतिमा लगवाई गई तो फिर शरारती तत्वों ने उसे तोड़ दिया. ग्रामीणों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.


फरीदाबाद जिले में भी तोड़ी गई थी प्रतिमा
आपको बता दें कि बीते मार्च माह में फरीदाबाद जिले के गांव गौंच्छी में भी असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था. सुबह जब घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने मूर्ति तोड़े जाने का भारी रोष जताया. 


यह भी पढ़ें: Punjab Teachers Salary: पंजाब सरकार का टीचर्स के लिए बड़ा ऐलान, वेतन में कई गुना की बढ़ोतरी, छुट्टियों में भी मिलेगी तनख्वाह