(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Pradesh Election: अनुराग ठाकुर की वजह से आम आदमी पार्टी को हिमाचल प्रदेश में लगा है तगड़ा झटका
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं. बताया जा रहा है अनुराग ठाकुर की वजह से आप को ये झटका लगा है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. राज्य में पार्टी के कई बड़े नेता साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. आम आदमी पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई की जड़ हिलाने में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अहम भूमिका बताई जा रही है.
अनुराग ठाकुर ने राज्य में विधानसभा चुनाव होने से पहले आप की चुनावी संभावनाओं को कम करने में सक्रिय भूमिका निभाई है. सूत्रों के अनुसार, वह सक्रिय रूप से विपक्षी दलों से असंतुष्ट नेताओं के निकलने की राह बनाने में जुट गए हैं.
पिछले शुक्रवार की आधी रात आप के शीर्ष राज्य नेतृत्व को पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल कर ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में विस्तार करने की आप की महत्वाकांक्षी योजना को एक बड़ा झटका दिया.
ठाकुर ने निभाई अहम भूमिका
8 अप्रैल की आधी रात को हिमाचल प्रदेश आप के अध्यक्ष अनूप केसरी और आप के अन्य नेता नड्डा और ठाकुर की मौजुदगी में भाजपा में शामिल हो गए. एक दिन पहले दिल्ली और पंजाब के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने मंडी में 'तिरंगा यात्रा' का आयोजन कर हिमाचल प्रदेश में आप के अभियान की शुरुआत की थी.
सोमवार को जब भाजपा प्रमुख हिमाचल प्रदेश में थे, केंद्रीय मंत्री ने हिमाचल प्रदेश आप महिला विंग की प्रमुख ममता ठाकुर और अन्य नेताओं को नई दिल्ली में भाजपा में शामिल करना सुनिश्चित करके एक और तख्तापलट किया.
हिमाचल प्रदेश नड्डा और ठाकुर दोनों का मूल राज्य है. हिमाचल प्रदेश की आप इकाई के पूरे नेतृत्व को पार्टी में शामिल कर ठाकुर और भाजपा ने पंजाब में ऐतिहासिक जीत के बाद नए राज्य में विस्तार करने की आप के राष्ट्रीय संयोजक की योजना को बड़ा झटका दिया है.