Haryana News: हरियाणा के पंचकूला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का लोगो लॉन्च, अनुराग ठाकुर बोले- युवा एथलीटों के लिए 140 करोड़ रुपये हो रहे खर्च
हरियाणा के पंचकूला में चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लोगो लॉन्च के मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि युवा एथलीटों को आगे बढ़ाने के लिए 140 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
हरियाणा के पंचकूला में आयोजित किए जा रहे चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के लोगो, जर्सी, शुभंकर व थीम गीत के अनावरण समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पहुंचे. इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि हम 2,300 एथलीटों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रत्येक पर 6 लाख रुपये खर्च कर रहे हैं. इसके साथ ही युवा एथलीटों को आगे बढ़ाने के लिए 140 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत को खेलों में आगे ले जाने की प्रधानमंत्री की कल्पना है. हरियाणा चौथा खेलो इंडिया यूथ गैम हरियाणा आयोजित करने जा रहा है. हमने तय किया है कि हरियाणा में 5 पारंपरिक खेलों को शामिल किया जाएगा, जिसमें गतका,थांग-ता, योगासन, कलरीपायट्टु और मलखंभ शामिल होंगे. इस बार 8,500 खिलाड़ियों का दल आएगा, अनुराग ठाकुर ने कहा हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए रहने और खाने के लिए काफी सुविधा है. जितने मर्जी खिलाड़ी यहां पर आ सकते हैं,जो बच्चे जिस खेल में रुचि रखते हैं वह यहां आए. खेलों को देखें और खिलाड़ियों से मिलें. खेलो इंडिया की सोच पीएम नरेंद्र मोदी की कल्पना है कि खेलों में इंडिया को कैसे आगे ले जाया जाए.
Haryana Crime News: मोबाइल चोरी के शक में यवुक को उतारा मौत के घाट, 6 महीने बाद बरामद हुई लाश
इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि खेल विभाग के माध्यम से हमने नीति बनाई है जिसमें जो खिलाड़ी मेडल लेकर आएंगे उनको हम सरकारी नौकरी देंगे. जिन खिलाड़ियों ने खेल में हिस्सा लिया और कोई मेडल नहीं जीता उनके लिए हमने ग्रुप डी की नौकरी में 10% और ग्रुप सी में 3% आरक्षण देने का फैसला लिया है.
Haryana News: बहादुरगढ़ में पटरी से उतरे मालगाड़ी के डिब्बे, 4 घंटे तक प्रभावित रहा दिल्ली-रोहतक रूट