Punjab: अनुराग वर्मा होंगे पंजाब के नये मुख्य सचिव, वीके जंजुआ को मिल सकता है ये पद
Punjab Chief Secretary: पंजाब के मुख्य सचिव पद के लिए कई नाम रेस में थे. लेकिन अंत में अनुराग वर्मा के नाम पर मुहर लगी है. वहीं, वीके जंजुआ को पंजाब लोक सेवा आयोग का चेयरमैन बनाया जा सकता है.
Punjab News: अनुराग वर्मा (Anurag Verma) पंजाब के नए मुख्य सचिव होंगे. वीके जंजुआ (Vijay Kumar Janjua) 30 जून को रिटायर हो रहे हैं. जंजुआ को पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) का चेयरमैन बनाया जा सकता है. फिलहाल अनुराग वर्मा होम अफेयर्स और जस्टिस के एडिशनल चीफ सक्रेटरी के पद पर तैनात हैं. उनके पास कानूनी और विधायी मामलों, उद्योग और वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी और निवेश प्रोत्साहन का अतिरिक्त प्रभार है. वे 1 जुलाई को कार्यभार संभालेंगे.
मुख्य सचिव के पद के लिए कई नामों की चर्चा थी लेकिन आखिरकार मुहर अनुराम वर्मा के नाम पर लगी है. इसको लेकर आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है. जंजुआ को सेवा विस्तार देने के लिए केंद्र को पत्र लिखा गया था लेकिन मंजूरी नहीं मिलने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. अनुराग वर्मा 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) का करीबी माना जाता है.
5 जुलाई 2022 को वीके जंजुआ बने थे मुख्य सचिव
5 जुलाई 2022 को वीके जंजुआ को पंजाब का मुख्य सचिव बनाया गया था. अनिरुद्ध तिवारी को हटाने जाने के बाद उनकी नियुक्ति हुई थी. इससे पहले वीके जंजुआ जेल और एडिशनल स्पेशल चीफ सेक्रेटरी इलेक्शन के पद पर तैनात थे.
मुख्य सचिव के पद की रेस में थे कई नाम
पंजाब के मुख्य सचिव पद के लिए अनुराग वर्मा के अलावा 1992 बैच के आईएएस अधिकारी केएपी सिन्हा, 1990 बैच के आईएएस अधिकारी वीके सिंह, अनिरुद्ध तिवारी, विनी महाजन, अंजली भावरा, रवनीत कौर का नाम रेस में था.
राज्य के मुख्य सचिव का काम क्या होता है?
किसी भी राज्य में मुख्य सचिव राज्य सचिवालय का शासकीय प्रधान होता है. अगर राज्य के प्रशासनिक पद के क्रम को देखें तो मुख्य सचिव सबसे बड़ा अधिकारी होता है. राज्य में जितने भी सचिव होते हैं वो सबका प्रमुख होता है. राज्य के सचिवालय के विभागों का नियंत्रण मुख्य सचिव के हाथ में ही होता है. वह राज्य के प्रशासन के लिए मार्गदर्शक की भूमिका अदा करता है.