पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर फायरिंग में गोल्डी बराड़ गैंग पर शक, सलमान खान से है कनेक्शन?
AP Dhillon News: एपी ढिल्लों पंजाब के सिख परिवार से ताल्लुक रखते हैं. संगीत के क्षेत्र में आने से पहले एपी ढिल्लों ने कुछ समय के लिए बेस्ट बाय में भी काम किया.
AP Dhillon House Outside Firing: मशहूर सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा स्थित घर के बाहर गोलीबारी हुई है. गोल्डी बराड़ गैंग पर फायरिंग का शक है. गोल्डी बराड़ अभिनेता सलमान खान को भी धमकी दे चुका है. एपी ढिल्लों सलमान खान के साथ काम कर चुके हैं.
गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई साथी माना जाता है. बिश्नोई गैंग के निशाने पर भी सलमान खान रह चुके हैं. इस गैंग से अभिनेता सलमान खान को धमकी मिल चुकी है. कुछ महीने पहले ही सुबह के वक्त सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर बाइकसवार बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. वारदात के बाद फिल्म अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
कौन हैं एपी ढिल्लों?
एपी ढिल्लों का जन्म पंजाब के गुरुदासपुर जिले के मुलियांवाल गांव में हुई. वो सिख परिवार से संबंध रखते हैं. उनकी स्कूली पढ़ाई लिटिल फ्लावर कॉन्वेंट स्कूल से हुई. अमृतसर के बाबा कूमा सिंह जी इंजीनियरिंग कॉलेज से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की.
एपी ढिल्लों ने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सानिच में कैमोसुन कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया. संगीत की ओर रुख करने से पहले उन्होंने कुछ समय के लिए बेस्ट बाय में काम किया.
साल 2021 में एपी ढिल्लों और उनकी टीम भारत आई थी और उन्होंने ओवर द टॉप- द टेकओवर टूर नाम से लाइव कॉन्सर्ट किया, जिसका आयोजन भारत के 6 प्रमुख शहरों में हुआ. वह कनाडा के एडमोंटन में 2023 जूनो अवार्ड्स में परफॉर्म करने वाले पहले पंजाबी गायक थे.
सलमान खान के साथ कुछ दिनों पहले आया गाना
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सिंगर एपी ढिल्लों का फिल्म अभिनेता सलमान खान के साथ एक गाना रिलीज हुआ था. इस गाने का बोल था- ओल्ड मनी. कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ इस गाने ने काफी सुर्खियां बटोरी. लोगों के बीच इस गाने को बहुत ही ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली है. यूट्यूब पर इसे दस मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 'कंगना रनौत के बयान के तुरंत बाद आलाकमान से...', पंजाब BJP नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल क्या बोले?