Punjab Election 2022: अपना पंजाब पार्टी ने संयुक्त समाज मोर्चा में किया विलय, आप के पूर्व मेंबर्स भी हुए एसएसएम में शामिल
Punjab Election: अपना पंजाब पार्टी का गठन 2016 में हुआ था. अपना पंजाब पार्टी के मेंबर्स का कहना है कि वे संयुक्त समाज मोर्चा से टिकट की डिमांड नहीं करेंगे.
![Punjab Election 2022: अपना पंजाब पार्टी ने संयुक्त समाज मोर्चा में किया विलय, आप के पूर्व मेंबर्स भी हुए एसएसएम में शामिल Apna Punjab Party merged into Sanyukt Samaj Morcha, aap ex member also joined Punjab Election 2022: अपना पंजाब पार्टी ने संयुक्त समाज मोर्चा में किया विलय, आप के पूर्व मेंबर्स भी हुए एसएसएम में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/13/93d400b8c768d0569511eb33bcc946d6_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: अपना पंजाब पार्टी ने संयुक्त समाज मोर्चा में विलय करने का फैसला किया है. अपना पंजाब पार्टी की ओर से प्रस्ताव पास किया गया कि वे विधानसभा चुनाव में बिना किसी शर्त के संयुक्त समाज मोर्चा (SSM) का साथ देंगे. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के कई पूर्व नेता भी बलबीर राजेवाल (Balbir Rajewal) की अगुवाई वाले संयुक्त समाज मोर्चा में शामिल हुए.
अपना पंजाब पार्टी की ओर से एक मीटिंग बुलाई गई थी जिसमें पार्टी का संयुक्त समाज मोर्चा में विलय करने का प्रस्ताव पास हुआ. पार्टी के उपाध्यक्ष जसबीर सिंह ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''मेरे घर पर अपना पंजाब पार्टी की मीटिंग बुलाई गई थी. हमने विधानसभा चुनाव में संयुक्त समाज मोर्चा के साथ जाने का फैसला किया है.
अपना पंजाब पार्टी का गठन साल 2016 में आम आदमी पार्टी के पूर्व संयोज सुच्चा सिंह छोटेपुर ने किया था. पिछले साल के अंत में सुच्चा सिंह छोटेपुर ने अपनी पुरानी पार्टी शिरोमणि अकाली दल में वापसी करने का फैसला किया.
चुनाव नहीं लड़ेंगे अपना पंजाब पार्टी के सदस्य
संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि अपना पंजाब पार्टी के मेंबर्स और आप के पूर्व सदस्यों ने विधानसभा चुनाव में हमारा साथ देने का फैसला किया है. अपना पंजाब पार्टी के हरजिंदर सिंह ने कहा, ''हम बिना किसी शर्त के संयुक्त समाज मोर्चा का समर्थन कर रहे हैं. हमारी पार्टी का संयुक्त समाज मोर्चा में विलय हो गया है.''
अपना पंजाब पार्टी के मेंबर्स का दावा है कि वह विधानसभा चुनाव में संयुक्त समाज मोर्चा से टिकट की डिमांड नहीं करेंगे. इससे पहले बुधवार को संयुक्त समाज मोर्चा की ओर से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई. बलबीर सिंह राजेवाल समराला से किस्मत आजमा रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)