स्वर्ण मंदिर में 'शीर्षासन' करने के बाद फैशन डिजाइनर को जान से मारने की धमकी, मिली पुलिस सुरक्षा
Archana Makwana Yoga: फैशन डिजाइनर अर्चना मकवाना ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमृतसर के गोल्डन टेम्पल में योग किया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.
Archana Makwana Death Threats: वडोदरा की एक फैशन डिजाइनर को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में योग करने के बाद जान से मारने की धमकी मिली है. इसके बाद उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है. एक अधिकारी ने सोमवार (24 जून) को इस बारे में जानकारी दी है. फैशन डिजाइनर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अर्चना मकवाना ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोल्डन टेम्पल में 'शीर्षासन' किया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जो वायरल हो गईं.
इसके बाद फैशन डिजाइनर की जमकर आलोचना हुई और जान से मारने की धमकियां मिलीं. हालांकि उन्होंने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी थी और कहा कि उनका इरादा कभी भी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था.
फैशन डिजाइनर अर्चना मकवाना के खिलाफ केस
पंजाब पुलिस ने रविवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से दायर एक शिकायत के बाद मकवाना के खिलाफ IPC की धारा 295-ए (किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को अपमानित करने का जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादा) के तहत मामला दर्ज किया. उधर, गुजरात की वडोदरा पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार (24 जून) को कहा कि मकवाना को रविवार से एक सप्ताह की अवधि के लिए स्थानीय स्तर पर पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है, जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है.
अर्चना मकवाना ने मांगी माफी
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई अपनी तस्वीरों के लिए आलोचना के बाद, मकवाना ने उन्हें हटा दिया और एक वीडियो जारी कर माफी भी मांगी. जिसमें कहा गया कि उन्होंने एकता और फिटनेस का संदेश फैलाने के लिए पवित्र स्थान पर योग किया. उन्होंने कहा, ''मैंने योग दिवस पर धन्यवाद देने के लिए शीर्षासन किया, न कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था. मुझे बुरा लगा क्योंकि ये आपको बुरा लगा. मेरा इरादा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मैं माफी चाहती हूं. मुझे गलत तरीके से समझा गया.
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे जान से मारने की धमकियां और गालियां मिली हैं. उन्होंने वड़ोदरा पुलिस को उनके द्वारा दी की गई सुरक्षा के लिए धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा, ''इतनी त्वरित कार्रवाई करने के लिए मैं गुजरात पुलिस और वड़ोदरा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करती हूं. मुझे पुलिस सुरक्षा देने के लिए गुजरात सरकार को धन्यवाद.''
ये भी पढ़ें: 'भाई मेरा सारा पैसा...', यूजर ने हरभजन सिंह की सैलरी पर उठाया सवाल तो AAP सांसद ने बोलती की बंद