(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Elections 2024: क्या सुनील जाखड़ की अगुवाई में नेताओं को रास नहीं आ रही BJP? लोकसभा चुनाव से पहले ही हो गया बड़ा खेल
Punjab Politics: पंजाब बीजेपी के 8 नेताओं ने शुक्रवार को पार्टी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा है. उन्होंने पंजाब बीजेपी में भेदभाव के आरोप लगाए है.
Punjab News: लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब बीजेपी में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है. 2022 के विधानसभा चुनावों के बाद कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ को जुलाई महीने में पार्टी ने प्रदेश का मुखिया बना दिया था. कुछ समय पहले ही बीजेपी में शामिल हुए नेता को सर्वेसर्वा की जिम्मेदारी देना पार्टी के कई नेताओं को रास नहीं आया. पार्टी में उनके खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे. बीजेपी के पूर्व विधायक अरुण नारंग को तो इतनी नाराजगी हुई कि उन्होंने पार्टी ही छोड़ दी.
इसके अलावा वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह ग्रेवाल भी सुनील जाखड़ का खुलकर विरोध कर रहे है. वहीं अब एक साथ 8 नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना कहीं ना कहीं सुनील जाखड़ की मुखियाई पर सवाल खड़े कर रहा है.
जाखड़ को अध्यक्ष बनाने पर BJP MLA ने छोड़ी पार्टी
सुनील जाखड़ को अध्यक्ष बनाने के बाद से पार्टी में बगावत नजर आई. बीजेपी के पूर्व विधायक अरुण नारंग ने नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी छोड़ दी. उन्होंने कहा कि अनुभवी लोगों को दरकिनार कर जाखड़ को क्यों पार्टी की कमान दी गई है.जबकि पार्टी में 40-50 साल पुराने अनुभवी कार्यकर्त्ता है. उनकी उनकी भावनाओं को अनदेखा किया गया है.
ग्रेवाल ने नई कार्यकारिणी का किया विरोध
आपको बता दे कि पंजाब बीजेपी ने कुछ दिन पहले पंजाब में नई कार्यकारिणी गठित की थी. जिसको लेकर वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह ग्रेवाल ने कहा कि इस नई कार्यकारिणी में कुछ पार्टी नेताओं को छोड़कर कांग्रेस से आए लोगों को शामिल किया गया है. जो बाहर से आ रहे वो बीजेपी की सीट पर कब्जा कर रहे है. उन्हें चुनाव भी लड़वाएं जा रहे है और बीजेपी के वो कार्यकर्त्ता जिन्होंने कांग्रेस शासन में लाठियां झेली है अब उनका क्या होगा.
अब चुनाव से पहले हुआ बड़ा खेल
अब लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी से आठ वरिष्ठ नेताओं का जाना बीजेपी के लिए बड़ा झटका है. वहीं इन नेताओं ने पार्टी से जाते हुए पार्टी में भेदभाव और जात-पात भावी होने का आरोप लगाया है. पार्टी में उन्हें मान-सम्मान ना मिलने का भी आरोप लगाया है. आपको बता दें कि 2022 के लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी के दामन थामने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री बलबीर सिद्धू,गुरप्रीत कांगड़,पूर्व विधायक राज कुमार वेरका, मोहिंदर रिणवा,हंस राज जोशन, जीत मोहिंदर सिद्धू ,कमलजीत ढिल्लों,अमरीक सिंह ढिल्लों ने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन की है.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पंजाब में फिर छिड़ी चर्चा क्या कांग्रेस में लौटेंगे अमरिंदर सिंह? इस वजह से लगाई जा रहीं अटकलें