Punjab News:  पंजाब सरकार द्वारा शहीद के परिवार के प्रति उदासीनता दिखाने का मामला सामने आया है. जिसके चलते पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. साथ ही 5 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. शहीद की पत्नी की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट की तरफ से सरकार को कहा गया कि दुश्मन ताकतों के हमलों से बचाने के लिए सैनिक देश की सीमाओं पर हमारी रक्षा करते है. अपने जीवन का बलिदान देते है उनके परिवारों के साथ ऐसा रवैया ठीक नहीं है.  


10 एकड़ भूमि का नहीं दिया गया था रास्ते 
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में बलवंत कौर की तरफ से याचिका लगाई गई थी. जिसमे कहा गया था कि उसके पति सीमा पर देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए. उनकी वीरता के लिए पंजाब सरकार ने उन्हें 10 एकड़ भूमि देने का वादा किया था. जिसके बाद उन्हें भूमि का आवंटन तो किया गया लेकिन उसके लिए रास्ता नहीं दिया गया. शहीद की पत्नी ने इसको लेकर लंबा इंतजार किया लेकिन फिर भी उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसे कोर्ट की शरण लेनी पड़ी. जिसके बाद उसे भूमि के लिए रास्ता दिया गया है.  


कोर्ट ने लगाया 5 लाख का जुर्माना
हाईकोर्ट की तरफ से कहा गया कि सैनिक की वीरता को देखते हुए सरकार को जल्द से जल्द शहीद के परिवार को सहायता दी जानी चाहिए थी लेकिन इसके विपरीत सरकार ने उदासीनता का रवैया अपनाते हुए उनको दी जाने वाली सुविधाओं से वंचित रखा. अब सरकार को तत्काल शहीद के परिवार को सम्मान दिया जाना चाहिए. साथ ही शहीद को परिवार को बार-बार कोर्ट के चक्कर काटने पड़े, बेवजह मुकदमे को घसीटा गया इसके लिए सरकार पर 5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया, साथ ही कोर्ट की तरफ से कहा गया कि ये राशि शहीद के परिवार के बैंक खाते में जमा करवाई जाए.  


यह भी पढ़ें: Haryana Board : हरियाणा शिक्षा बोर्ड का बड़ा फैसला, अब 10वीं-12वीं की तरफ तीसरी और 5वीं के स्टूडेंट भी देंगे बोर्ड एग्जाम