Harayana News: गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को राजस्थान के जोधपुर से हरियाणा कैडर की महिला अधिकारी अनीता यादव (IAS Anita Yadav) से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके बाद अनिता यादव ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराकर पूरा मामला बताया. शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने जबरन वसूली के प्रयास का मामला दर्ज किया था.


महिला अधिकारी से फिरोती मांगने वाले आरोपी की पहचान ऋषि शर्मा के रूप में हुई है. सूत्रों के मुताबिक, उसने कॉल कर फिरोती मांगने की बात कबूल ली है. और पुलिस ने आराेपी का मोबाइल भी जब्‍त कर लिया है. पुलिस के अनुसार, फरीदाबाद नगर निगम घोटाले से संबंधित मामले में आरोपी कथित रूप से आईएएस अधिकारी पर नाम हटाने के लिए 5 करोड़ रुपये का भुगतान करने के लिए मजबूर कर रहा था. जिसकी जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम की और से की जा रही है. 


इंटरनेट से निकाला नंबर 


आरोपी ने पुलिस को बताया कि इंटरनेट से महिला अधिकारी का फोन नंबर लेने के बाद उसने अनीता यादव को फोन किया और पांच करोड़ की डिमांड की. पुलिस उपायुक्त पूर्वी वीरेंद्र विज ने कहा, कि उसने कहीं से फरीदाबाद निगम घोटाले की खबर पढ़ी और इंटरनेट के माध्‍यम से मोबाइल नंबर निकालकर महिला आईएएस अधिकारी को फोन किया. आरोपी से आगे की पूछताछ करने के लिए शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा. 


100 करोड़ रुपये का घोटाला


फरीदाबाद-गुरुग्राम नगर निगम में करीब 100 करोड़ रुपये के घोटाले का हाल ही में खुलासा हुआ था. जिसमें एक ही ठेकेदार को बिना किसी काम के करोड़ों रुपये जारी करने की बात सामने आई थी. जांच करने पर कई अधिकारी शक के घेरे में आए. जिनसे से कुछ को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बाद में जाकर गिरफ्तार कर लिया. उस वक्त आईएएस अनीता यादव फरीदाबाद नगर निगम की कमिश्नर थी. पिछले सप्ताह ही हरियाणा सरकार ने एक सप्ताह पहले ही एंटी करप्शन ब्यूरो को 2 महिला आईएएस अधिकारियों सहित 7 अधिकारियों से पूछताछ की अनुमति दी थी. इसमें IAS अनीता यादव का नाम भी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें- Haryana Crime: 2 गुटों में हो रहे झगड़े को शांत कराने पहुंचा डेयरी संचालक, चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, 3 गिरफ्तार