(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Atiq Ahmad Murder Case: पहले भी जेल जा चुका है अतीक को गोली मारने वाला आरोपी अरुण मौर्या, चाचा ने बताई पूरी कहानी
Atiq Ahmad Shot Dead: अतीक अहमद और अशरफ पर गोली चलाने वाला एक आरोपी अरुण मौर्या हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है. वो पहले भी जेल जा चुका है. उसके चाचा ने पूरी क्राइम हिस्ट्री बताई है.
Haryana News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की पुलिस कस्टडी के बीच गोली मारकर हत्या करने वाले तीन शूटरों में से एक शूटर अरुण मौर्या (Arun maurya) का कनेक्शन हरियाणा के पानीपत जिले से जुड़ा हुआ है. शूटर अरुण मौर्य का जन्म पानीपत के विकास नगर में हुआ था. अरुण मौर्य यहां अपने दादा ओर चाचा के परिवार के साथ रहता था.
बिना बताए चला गया था दिल्ली
शूटर अरुण मौर्य के चाचा ने कहा, 'वो एक सप्ताह पहले की यहां से परिवार को बिना बताए गया था. उस समय वो भी अपने गांव गया हुआ था. उन्हें कहीं से सुनने में आया था कि दिल्ली की किसी शादी में गया है. अरुण भी पानीपत की एक निजी कंपनी में काम करता था. अरुण के पिता दीपक खेती बाड़ी ओर रेहड़ी लगाकर टिक्की गोलगप्पे बेचने का काम करते हैं. माता शीला देवी और छोटा भाई अनिकेत है, जिसकी उम्र करीब 12 साल वह पढ़ाई करता है.'
पानीपत पुलिस ने किया था गिरफ्तार
चाचा सुनील ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि अरुण ने 10वीं कक्षा तक पढ़ाई की है. जब वो बिना बताए दिल्ली चला गया तो परिवार ने उससे संपर्क करने की काफी कोशिश की. लेकिन बात नहीं बन पाई. अरुण का लगातार फोन बंद आ रहा था. इस हत्याकांड के बाद पानीपत पुलिस भी पूछताछ करने के लिए उनके घर पर आई थी. परिवार को भी मीडिया के माध्यम से ही पूरे मामले की जानकारी मिली है. आपको बता दें कि अरुण मौर्य को पानीपत पुलिस ने भी एक बार अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया था. जिस दौरान वह जेल में रहा. सूत्रों की मानें तो अरुण का जेल से आने के बाद व्यवहार भी बदला हुआ था. अवैध हथियार के साथ-साथ उस पर लड़ाई झगड़े का भी केस था.
ये भी पढ़ें:- नमाज में बाधा डालने के आरोप में हिंदू दक्षिणपंथी नेता गिरफ्तार, पूछताछ के बाद पुलिस ने दी जमानत