Arvind Kejriwal Bail Latest News: दिल्ली के एक्साइज पॉलिसी केस में राउज एवेन्यू कोर्ट की तरफ से आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दी गई है. कोर्ट ने 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर बेल दी है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने पहले फैसला सुरक्षित रखा था, जिसपर गुरुवार रात 8 फैसला सुनाया गया. सीएम केजरीवाल को जमानत मिलने पर तमाम आप नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में पंजाब के मंत्री कुलदीप धालीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि आज सत्य की जीत हुई है.


कुलदीप धालीवाल ने कहा, "भारतीय लोकतंत्र की जीत हुई है और लोकतंत्र को बचाने वाली ताकतों की जीत हुई है. अदालत ने फर्जी मामले में बहुत बड़ा न्याय किया है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने झूठा केस दायर किया था. हमें हिन्दूस्तान की न्याय पालिका पर पूरा विश्वास है. देश के संविधान को पीएम मोदी या कोई और आ जाए खत्म नहीं कर सकता. आज पूरे देशवासियों की जीत हुई है."


‘केजरीवाल की रिहाई लोकतंत्र की जीत’
वहीं पंजाब के मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने कहा कि आज संविधान और लोकतंत्र की जीत हुई है. एक नेशनल पार्टी के क्नवीनर व मुख्यमंत्री को चुनाव से ठीक पहले जेल के अंदर डालने से स्पष्ट होता है कि जो मौजूदा सरकार थी वो इस पार्टी को रोकना चाहती थी. वो नहीं चाहते थे कि अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार कर सके या लोगों से वोट मांग सके.


हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा, "आज अरविंद केजरीवाल की रिहाई से लोकतंत्र की जीत हुई है. न्यायालय में लोगों का विश्वास मजबूत हुआ है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि जालंधर में उपचुनाव होने वाले हैं और हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने है ऐसे में अरविंद केजरीवाल के बाहर आने से पार्टी को क्या फायदा मिलेगा. इसपर मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बाहर आने से पार्टी को बड़ा फायदा मिलेगा. पंजाब और हरियाणा में होने वाले चुनावों में हम जीत दर्ज करेंगे."


झूठा मामला बनाया गया था- हरपाल सिंह चीमा 
इसके अलावा पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "मैं इस कदम के लिए देश की न्यायपालिका को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारे संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ झूठा मामला बनाया गया था. आज न्याय की जीत हुई. उन लोगों को भी मुकारकबाद देना चाहता हूं जिन लोगों ने संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ी है. देश के लोग लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहें हैं. बीजेपी अपनी पावर का मिस्यूज कर रही है, चुने हुए लोगों पर झूठे फर्जी केस बना रही है. इंसाफ पंसद लोगों की बहुत बड़ी जीत हुई है जो इंसाफ को पंसद करते हैं उन्हें जीत मिली है."


यह भी पढ़ें: हरियाणा के करनाल-फरीदाबाद में 6 बूथों की EVM होगी चेक, कांग्रेस प्रत्याशियों ने जताई थी ये आशंका