Arvind Kejriwal News: पंजाब में विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने होशियारपुर के छब्बेवाल में आयोजित जनसभा में बीजेपी और कांग्रेस को घेरा है. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब में भगवंत मान की सरकार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि हमने जो भी वादा किया है, उसे पूरा किया है. उन्होंने राज्य की पूर्व सरकार पर रिश्वत लेकर नौकरी देने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा, ''कई जगह कांग्रेस की सरकार है. कई जगह बीजेपी की सरकार है. हमनें बिजली बिल आधा करने की बात कही थी, हमने पूरा किया. अस्पताल में इलाज मुफ्त होता है. पूरे पंजाब में स्कूल ठीक किए जा रहे हैं. हमारी दिल्ली और पंजाब में सरकार ने जो बोला उसे पूरा किया है. पहले पंजाब में रिश्वत और सिफारिश पर नौकरी मिलती थी अब ऐसा नहीं है.''
अरविंद केजरीवाल ने की वोट की अपील
अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा, "एक बार हमें वोट दें क्योंकि राज्य सरकार भी हमारी है और विधायक भी हमारे हैं तो हम मिलकर काम करेंगे और कोई झगड़ा नहीं होगा. अगर आप दूसरी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देंगे तो वे लड़ेंगे जरूर लेकिन आपका कोई काम नहीं करा पाएंगे. आप सभी से अपील है कि 20 नवंबर को नहा-धोकर सबसे पहले वोट करना और फिर खाना खाना. इशांक को ऐतिहासिक बहुमत से जीत दिलाना है.''
पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
आम आदमी पार्टी (AAP) ने आप सांसद डॉ. राज कुमार के बेटे इशांक कुमार को टिकट दिया है. ईशान के पिता डॉ. राज कुमार होशियारपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. होशियारपुर जिले की छब्बेवाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव 20 नवंबर को होगा. पंजाब में 4 विधानसभा सीटों को लेकर उपचुनाव होने हैं. पहले मतदान की तारीख 13 नवंबर रखी गई थी लेकिन चुनाव आयोग ने तारीख बदल दी है और अब 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
'पराली जलाने पर काफी हद तक पाया काबू', पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां का बड़ा दावा