'...तो जनता जूते मारेगी', लुधियाना के सरपंच समागम में ऐसा क्यों बोले अरविंद केजरीवाल
Punjab News: पंजाब के लुधियाना में सरपंच समागम को संबोधित करते हुए आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि एक MLA बनना ज्यादा आसान है लेकिन संरपच बनना उससे ज्यादा मुश्किल है.
Sarpanchs Samagam in Ludhiana: पंजाब के लुधियाना में नवनिर्वाचित सरपंचों के शपथ समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल हुए. सरपंच समागम में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आपलोग संरपच बनकर आये है अब आपको जिम्मेदारी निभानी है. सरकार के पास पैसे की कमी नहीं होती है. संरपच के पास इतनी ताकत है कि वह चाहें तो 5 साल में गांव की हुलिया बदल सकता है.
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ''एमएलए बनना ज्यादा आसान है. संरपच बनना आसान नहीं है. आपको गांव वाले का विश्वास नहीं टूटने देना है. ईमानदारी से काम करना. ईमानदारी से काम करके आप किसी पर एहसान नहीं करोगे. बेईमानी करोगे तो जनता जूते मारेगी. ऊपर वाला भी देख रहा है. जो पैसा पंजाब सरकार भेजगी, उसे जनता की सेवा में लगाना है. गांव के बीच और सबके सामने निर्णय लेना है.
मैं अपने अनुभव से बताना चाहता हूं कि एक MLA बनना ज्यादा आसान है जबकि सरपंच बनना बहुत मुश्किल है तो आप MLA से भी बड़ा काम करके आये हो।
— AAP (@AamAadmiParty) November 8, 2024
अब आगे आप लोगों को अच्छा काम करना है, जो जिम्मेदारी आपके गांव वालों ने दी है उसे पूरा करके दिखाना है।
-@ArvindKejriwal pic.twitter.com/lPkHoYetwL
दो बार ग्राम सभा होना चाहिये- अरविंद केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा, ''आप एक MLA से भी ज्यादा बड़ा काम करके आए हैं. आगे आपको अच्छा काम करना है. पंजाब के कानून के हिसाब से दो बार ग्राम सभा होना चाहिये, वो भी कागज में हो जाता है. सारे चीजें ग्राम सभा में पास कराना. आपको भगवान ने गांव के काम करने के लिये मौका दिया है. सरकार आपको पैसे भेजेगी, उसकी चोरी नहीं करनी है. कई बार हमने दिल्ली में देखा है कि नीचे के अफसर एक ही काम को कई बार कराते हैं कि फिजूलखर्च हो.''
पंजाब में पिछले महीने हुए थे पंचायत चुनाव
बता दें कि पंजाब के लुधियाना में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार (8 नवंबर) को आयोजित किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने की, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए. पंचायत चुनाव पिछले महीने हुए थे, जिसमें 13,147 सरपंच निर्वाचित हुए थे.
ये भी पढ़ें:
शिवसेना नेताओं पर बम हमले में खुलासा, बब्बर खालसा का मेंबर पुर्तगाल से करता था ऑपरेट, ऐसे ली लोकेशन