Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद आम आदमी पार्टी की नज़र अब दूसरे राज्यों पर हैं. आम आदमी पार्टी के मुखिय अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने इसी कड़ी में कर्नाटक का दौरा किया. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी कर्नाटक में भी सरकार बनाने में कामयाब होगी.


कर्नाटक में अगले कास की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. किसान संगठनों की एक सभा को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''जब हमने भ्रष्टाचार के खिलाफ कानून की मांग की तो हम, आम लोगों को राजनीति में आने की चुनौती दी गई. हमने एक राजनीतिक दल बनाया. हमारी पहली सरकार दिल्ली में और फिर पंजाब में बनी. अब हम अगली सरकारी कर्नाटक में बनायेंगे.''


केआरआरएस के संयोजक के चंद्रशेखर इस दौरान आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और संगठन के सदस्यों से पार्टी को पूरा समर्थन देने का आह्वान किया. कर्नाटक में कथित भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को 20 प्रतिशत कमीशन सरकार कहा जाता है और मौजूदा भाजपा सरकार को 40 फीसदी कमीशन सरकार कहा जाता है.


आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की


केजरीवाल उस घटना का हवाला दे रहे थे जिसमें एक ठेकेदार ने प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री के एस ईश्वरप्पा के खिलाफ 40 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाया था. बाद में ठेकेदार ने आत्महत्या कर ली थी. आप प्रमुख ने कहा, ''दिल्ली में शून्य प्रतिशत कमीशन की सरकार है क्योंकि दिल्ली में बेहद ईमानदार सरकार है. एक पैसा बतौर रिश्वत नहीं ली जाती है.''


केजरीवाल ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सबसे ईमानदार सरकार होने का प्रमाण पत्र मिला है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो, आयकर विभाग और दिल्ली पुलिस ने उन पर, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और 17 अन्य विधायकों के खिलाफ छापेमारी की लेकिन एजेंसियों को कुछ भी नहीं मिला.


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर लोग दंगा चाहते हैं वह उन्हें वोट करें लेकिन अगर वह स्कूल, अस्पताल, मुफ्त बिजली, मुफ्त परिवहन, मुफ्त पानी चाहिये तो उन्हें आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट करना चाहिए.


Punjab में कांग्रेस की आंतरिक कलह जारी, अमरिंदर राजा ने संभाला चार्ज, लेकिन सिद्धू प्रोग्राम में नहीं हुए शामिल