Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में अंतिम चरण में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान तेजी से जारी है. इस बीच होशियारपुर में जनसभा को संबोधित करते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी और केंद्र सरकार को आरक्षण समेत कई मसलों पर घेरा. उन्होंने बीजेपी के 400 पार वाले नारे को लेकर भी सवाल खड़े किए और लोगों से आम आदमी पार्टी का हाथ मजबूत करने की अपील की.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा, ''2014 में कहते थे मैं प्रधान सेवक हूं. 2019 में बोले मैं चौकीदार हूं और आज कह रहे हैं कि मैं भगवान का अवतार हूं. इस बार ऐसा बटन दबाना कि इनका अहंकार चूर-चूर हो जाए.''
'जब तक मैं ज़िंदा हूं आरक्षण खत्म करने नहीं दूंगा'
सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, ''ये (बीजेपी) कहते हैं कि 400 सीट चाहिए. हमने पूछा क्यों चाहिए? इनके लोग कहते हैं कि पीएम मोदी जी कुछ बड़ा काम करना चाहते हैं. हमने कहा क्या बड़ा काम करना चाहते हैं. तो पता चला कि ये आपका रिजर्वेशन खत्म करना चाहते हैं. इनसे आप सभी को बचकर रहना है. आज मैं आपलोगों को कहकर जा रहा हूं, जबतक अरविंद केजरीवाल जिंदा रहेगा तो किसी की हिम्मत नहीं है कि रिजर्वेशन खत्म कर दे. जब तक मैं जिंदा हूं इन्हें आरक्षण खत्म नहीं करने दूंगा.''
आप लोगों का साथ चाहिए- सीएम केजरीवाल
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, ''आप लोगों का साथ चाहिए. मैं इनसे लड़ रहा हूं. इनसे संघर्ष कर रहा हूं. हम किसी हालत में आरक्षण बंद करने नहीं देंगे लेकिन आप लोगों का साथ चाहिए. आपलोगों के साथ के बिना केजरीवाल कुछ नहीं कर सकता है. उन्होंने होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राज कुमार चब्बेवाल को अधिक से अधिक बहुमत से जिताने की अपील की.
पंजाब तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ेगा- सीएम केजरीवाल
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा कि पंजाब तानाशाही के ख़िलाफ़ लड़ेगा और जीतेगा. पिछले चुनाव में जब मैं चुनाव प्रचार के लिए आया था तो मैंने कहा था कि मैं आपका बिजली बिल जीरो कर दूंगा. मैंने दिल्ली में ये किया और अब, पंजाब में बिजली का बिल भी जीरो है. हमारे पास पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक हैं. पिछले 2 वर्षों में हमने लोगों को बहुत सारी सुविधाएं प्रदान की हैं. हमने दिल्ली के बाद अब पंजाब में जादू करके दिखाया है. पंजाब में 24 घंटे बिजली आती है लेकिन बिल नहीं आता.
ये भी पढ़ें: