Lok Sabha Elections 2024: पंजाब में आखिरी चरण में 1 जून को लोकसभा के चुनाव होने हैं लिहाजा सभी पार्टियां प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंकने की कोशिश में हैं. प्रदेश के जिरकपुर में रोड शो के लिये पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी को घेरा. इसके साथ ही उन्होंने पंजाब के भगवंत मान सरकार की उपलब्धियां गिनवाई.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''पूरे पंजाब में स्कूल ठीक कर रहे हैं. अस्पताल ठीक कर दिये और मोहल्ला क्लीनिक बनाये गये हैं. लोगों को दवाइयां और बढ़िया इलाज मुफ़्त में दिया जा रहा है. बहुत काम करने बाक़ी हैं. अभी 2 साल ही हुये हैं. केंद्र सरकार का चुनाव है. केंद्र के चुनाव में हमारे हाथ मज़बूत करें.''
सीएम केजरीवाल का केंद्र पर हमला
दिल्ली के सीएम ने आगे कहा, '' गृहमंत्री अमित शाह पंजाब आये और लोगों को धमकी देकर गये हैं कि 4 जून के बाद पंजाब की भगवंत मान की सरकार को ख़त्म कर दूंगा. हटा दूंगा. ये तो गुंडागर्दी है. पंजाब के लोगों को धमकी देकर जा रहे हैं. मैं अमित शाह को कहना चाहता हूं कि पंजाब के लोगों का दिल बहुत बड़ा होता है. प्यार से मांगते तो दिल भी दे देते. लेकिन जो धमका के गए हैं तो अब देखना 1 तारीख को ऐसा बटन दबेगा कि कमल का फूल हवा में उड़ जाएगा''.
'...इसलिये सरकार ख़त्म करना चाहते हैं'
सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ''लोगों को फ़्री बिजली-पानी जो मिल रहा है. उससे ये लोग घबरा गये हैं. इसलिये सरकार ख़त्म करना चाहते हैं. ये लोग खुद को भगवान से बढ़कर समझने लगे हैं. संबित पात्रा कहते हैं कि भगवान जगन्नाथ मोदी जी के भक्त हैं. जेपी नड्डा साहब कह रहे हैं कि मोदी देवताओं के भी देवता हैं. इन लोगों को क्या हो गया है?. मंहगाई, बेरोज़गारी खूब बढ़ गयी है लेकिन मोदी जी तो कहते हैं कि इंडिया गठबंधन को वोट देंगे तो वो आपकी भैंस खोल लेंगे. इनको अब गाली गलौज पर वोट चाहिये.
इनको मेरे प्रचार से डर लग रहा था- सीएम केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा, ''ये कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचारी है. अगर केजरीवाल भ्रष्टाचारी है तो फिर कोई ईमानदार नहीं है. इनको मेरे प्रचार से डर लग रहा था. इसलिए जेल भेज दिया था. सुप्रीम कोर्ट की वजह से प्रचार कर पा रहा हूं. केंद्र सरकार सिर्फ़ गुंडागर्दी करती है, काम नहीं करती. 13 सांसद दे दो हमको फिर डबल ट्रिपल तेज़ी से काम करेंगे. बता दें कि पंजाब में लोकसभा की कुल 13 सीटें हैं और सभी सीटों पर आखिरी चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी.
ये भी पढ़ें:
NDA को कितनी सीटें...मनोहर लाल खट्टर ने बता दिया नंबर, किसकी बढ़ा दी टेंशन?