Haryana News: हरियाणा में संगठन विस्तार के बाद करीब 4000 पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) रविवार को भिवानी पहुंचे. इसे दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी उनके साथ नजर आए. 


शपथ ग्रहण से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, 'यहां के लोग मौजूदा सत्ता से परेशान हो चुके हैं. अब वे लोग हरियाणा में बदलाव चाहते हैं. लोग दिल्ली-पंजाब की तरफ देख रहे हैं कि वहां पर इतना अच्छा माहौल हो गया. इतनी अच्छी व्यवस्था हो गई. अब लोग बदलाव चाहते हैं. आज सर्किल लेवल तक के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह है. अगले डेढ़ महीने में यानी 15 अक्टूबर तक, हरियाणा के हर बूथ पर 10-10 लोगों की बूथ कमेटी बनकर तैयार हो जाएगी.'



'घर-घर जाकर हरियाणा को जोड़ेंगे'


सीएम अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि हरियाणा में करीब-करीब 20 हजार बूथों कि संख्या है. 15 अक्टूबर तक पूरे हरियाणा में 2 लाख आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि जिस पार्टी के पास 2 लाख पदाधिकारी हो उसे कोई भी हरा नहीं सकता है. हरियाणा की जनता को इस बार एक नया और शानदार विकल्प मिलेगा. आम आदमी पार्टी का संगठन और ये हज़ारों कार्यकर्ता अब घर-घर जाकर पूरे हरियाणा को जोड़ेंगे. 


'75 सालों में  देश को लूट कर कुछ नहीं छोड़ा'


भाषण के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सारी पार्टियों ने 75 सालों में देश को लूट कर कुछ नहीं छोड़ा. इन लोगों ने इतना कमा लिया है कि अगले 7 पुश्तों तक इन्हें धन की कमी नहीं होने वाली है. इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर कई प्रहार किए.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी पर जमकर बरसे सीएम मान, बोले- 'ये बारी अरविंद केजरीवाल ने तोड़ दी है..बस इसी बात का दुख'