Harayan: 'मेरी पांच मांगें पूरी कर दो, राजनीति छोड़ दूंगा', हरियाणा के जींद की बदलाव रैली में बोले अरविंद केजरीवाल
Haryana Politics: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के जिंद में एक सभा को संबोधित किया और उन्होंने यहां की जनता से वादा किया कि अगर आप की सरकार बनी तो 24 घंटे बिजली आएगी.
Haryana News: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने (Arvind Kejriwal) हरियाणा के जिंद में बदलाव रैली को संबोधित किया. केजरीवाल ने रविवार को आम आदमी पार्टी की इस 'बदलाव रैली' में कहा कि वह राजनीति से संन्यास लेने के लिए तैयार हैं अगर उनकी कुछ मांगें पूरी कर दी जाएं. केजरीवाल ने इन मांगों को भी रैली में गिनाया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''मेरी पांच मांगे पूरी कर दो, मैं राजनीति छोड़ दूंगा. पहला, देश की शिक्षा व्यवस्था ठीक कर दो, सबके लिए समान शिक्षा कर दो. दूसरा, सबके लिए अच्छे इलाज का इंतजाम कर दो जैसे दिल्ली में किया. तीसरा, महंगाई कम कर दो...दिल्ली, पंजाब में हमने करके दिखाई. चौथा, हर हाथ हर युवा को रोजगार दो और पांचवां, गरीबों को फ्री बिजली करो, सबको 24 घंटे बिजली दो.''
दिल्ली में दो पार्टियों का हुआ सूपड़ा साफ- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा को इस वक्त एक बड़े बदलाव की जरूरत है. बदलाव की उम्मीद सिर्फ आम आदमी पार्टी है. दिल्ली में पहले दो ही पार्टियां थी. दोनों पार्टियों का सूपड़ा साफ करके दिल्ली वालों ने आम आदमी पार्टी को जिताया. फिर पंजाब में बदलाव कर दिया. पंजाब में भी यही दो पार्टियां थीं. पंजाब में भारी बहुमत देकर आप को जिताया. पंजाब वाले भी खुश हैं और दिल्ली वाले भी खुश हैं.
मेरे पास असली डिग्री, इस बार पढ़े-लिखे को वोट देना- केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने इस दौरान एक लाख घरों के बिजली के बिल पेश किए. दावा किया गया कि इनके बिल जीरो आए हैं. दिल्ली के बिल जीरो आते हैं और पंजाब के जीरो बिल आते हैं तो हरियाणा वालों ने क्या कसूर कर रखा है.आप लोगों के भी बिल जीरो कर लो और 24 घंटे बिजली आएगी. यह काम केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है. हम 24 घंटे बिजली कर देंगे. बीजेपी और कांग्रेस पर हमला करते हुए केजरीवाल ने कहा, ''ये कहते थे कि जीरो बिल में बिजली नहीं आएगी. दिल्ली में 7-8 घंटे के पावर कट आते थे अब दोनों ही जगह 24 घंटे बिजली आती है. इंजीनियर हूं पढ़ा-लिखा हूं. मेरी डिग्री भी असली है. फर्जी डिग्री नहीं है. समझदार हूं. इस बार पढ़े-लिखे को वोट देना."
य़े भी पढ़ें- Haryana Road Accident: सोनीपत में कैब लूटकर भाग रहे बदमाश हादसे का शिकार, घायल साथी को छोड़कर भागे तीन आरोपी