पंजाब में एतिहासिक जीत के बाद आम आदमी पार्टी की नजरें अब हिमाचल प्रदेश पर हैं. वहीं अब आप के मुखिया व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान 11 जून को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे. ये दोनों नेता हिमाचल में शिक्षा व्यवस्था पर स्थानीय लोगों के साथ हमीरपुर में टाउन हॉल मीटिंग करेंगे. इन दोनों नेताओं के दौरे को लेकर हिमाचल में आप ने पूरी तैयारी कर ली है. अप्रैल में हिमाचल प्रदेश के मंडी में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक साथ रोड शो किया था.


हिमाचल प्रदेश में इसी साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने हैं और आप पार्टी ने इस चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस चुनाव के लिए आप ने हिमाचल प्रदेश की सभी ईकाईयां भंग कर दी हैं और फिर से नई टीम का गठन किया है. इस नई टीम की घोषणा दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 'आप' के राज्यसभा सांसद व हिमाचल के सह-प्रभारी संदीप पाठक ने हिमाचल पहुंचकर की है. अब आप ने हिमाचल में सुरजीत सिंह ठाकुर को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.


Drone Policy: ड्रोन पॉलिसी बनाने वाला हिमाचल बना पहला राज्य, कैबिनेट में ड्रोन पॉलिसी को मंजूरी


आप हिमाचल में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही है, पार्टी प्रदेश की सभी 68 सीटों पर प्रत्याशी खड़े करेगी. वहीं हिमाचल में आप की एंट्री पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में एख बयान देते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश की तरह हिमाचल प्रदेश के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी (आप) अपना खाता नहीं खोल पाएगी.


Himachal News: हिमाचल में तेजी से पिघल रहे बर्फ के पहाड़, तापमान सामान्य से 8°C अधिक