Punjab Election 2022: भगवंत मान होंगे आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा, अरविंद केजरीवाल ने किया एलान
Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी ने सीएम का चेहरा तय करने के लिए 'जनता चुनेगी अपना मुख्यमंत्री' कैंपेन चलाया था. इस कैंपेन में भगवंत मान को सबसे ज्यादा समर्थन मिला.
![Punjab Election 2022: भगवंत मान होंगे आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा, अरविंद केजरीवाल ने किया एलान Arvind Kejriwal announce Bhagwant Mann as the CM face for Aam Aadmi Party in Punjab Election Punjab Election 2022: भगवंत मान होंगे आम आदमी पार्टी के सीएम का चेहरा, अरविंद केजरीवाल ने किया एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/4f42f99bd6e12ebac7cd26dea84093ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी ने आखिरकार पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने सीएम के चेहरे से पर्दा हटा दिया है. आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट के मुखिया और सांसद भगवंत मान (Bhagwant Mann) पंजाब विधानसभा चुनाव में आप का सीएम चेहरा होंगे. दिल्ली के सीएम और आप मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भगवंत मान को सीएम का चेहरा घोषित किया.
आम आदमी पार्टी ने सीएम का चेहरा फाइनल करने के लिए पंजाब के लोगों की राय ली है. आम आदमी पार्टी की ओर से पिछले हफ्ते सीएम के चेहरा फाइनल करने के लिए एक फोन नंबर जारी किया गया था. पार्टी ने इस कैंपेन को 'जनता चुनेगी अपना मुख्यमंत्री' नाम दिया. आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि चार दिन के अंदर पार्टी को 22 लाख लोगों ने फोन कॉल, मैसेज और व्हाट्सएप के जरिए अपनी राय दी.
आम आदमी पार्टी का दावा है कि पंजाब के लोगों भगवंत मान को सीएम के चेहरे के देखना चाहते थे. इसलिए आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम का चेहरा बनाने का फैसला किया है.
भगवंत मान हैं पार्टी के सबसे बड़े नेता
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि भगवंत मान बंद कमरे में सीएम का चेहरा नहीं बनना चाहते थे. अरविंद केजरीवाल का कहना था कि वह भगवंत मान को सीएम उम्मीदवार बनाना चाहते थे, लेकिन मान ने कहा कि वह लोगों के बीच जाकर उनकी राय के आधार पर ही सीएम का चेहरा बनेंगे.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के भीतर पिछले लंबे समय से सीएम का घोषणा करने की मांग हो रही थी. पार्टी के अधिकतर नेताओं का मानना था कि पिछले विधानसभा चुनाव में सीएम का चेहरा घोषित नहीं करने की वजह से उसे नुकसान का सामना करना पड़ा. इसके अलावा पार्टी का साथ छोड़ने वाले 10 विधायकों में से भी कुछ ने कहा कि वह भगवंत मान को चेहरा नहीं घोषित किए जाने की वजह से खफा हैं और पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं.
भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता है. भगवंत मान ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी और वह संगरूर से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में भगवंत मान जीत दर्ज करने वाले आम आदमी पार्टी के अकेले सांसद बने. आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट में चल रही टूट को रोकने के लिए भगवंत मान को संयोजक की जिम्मेदारी भी दी गई.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)