(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Arvind Kejriwal Arrested: राजा वडिंग ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर BJP को घेरा, कहा- 'यह फासीवाद है'
Arvind Kejriwal News: आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर तमाम विपक्षी दल बीजेपी की केंद्र सरकार को घेर रहे हैं. कांग्रेस नेता राजा वडिंग ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है.
Arvind Kejriwal Arrest: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कांग्रेस भी लगातार बीजेपी की केंद्र सरकार को घेर रही है. इसी कड़ी में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि बीजेपी किसी भी तरह से अपने सभी विपक्षी दलों को खत्म करने पर तुली हुई है. लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया, जिससे विपक्ष के लिए अभियान चलाना मुश्किल हो गया हैं.
अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि पहले विपक्ष के झारखंड सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया. अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. हम इस कठोर कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हैं, यह फासीवाद है.
सुखबीर सिंह बादल ने केजरीवाल और सीएम मान को घेरा
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की भी आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि लंबी रस्सी का अंत! अरविंद केजरीवाल देश के कानून पर चिढ़ रहे थे और सभी सभ्य मानदंडों और कानूनी आवश्यकताओं को धता बताते हुए इसे एक मजाक के रूप में मान रहे थे. जिस घोटाले में वह शामिल है, उसे उसने सीएम भगवंत मान के साथ मिलकर पंजाब में दोहराया था.
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि पंजाब में भी कार्रवाई की जानी चाहिए. सीएम मान को भी अपने बॉस के समान परिणाम भुगतने होंगे. ऐसा कोई कारण नहीं है कि पंजाब में दिल्ली शराब घोटाले का अनुसरण किया गया था, जहां समान लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने के लिए समान नीति लागू की गई थी. इस घोटाले के निशान सीधे भगवंत मान के कार्यालय और आवास तक जाता है.
बता दें कि आबकारी नीति मामले में ईडी ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार की रात को गिरफ्तार किया था. आज उन्हें ईडी की ओर से पीएमएमए कोर्ट में पेश किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आई CM भगवंत मान की प्रतिक्रिया, कहा- ‘सोच को कभी...’