Arvind Kejriwal Arrest News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि जैसे कर्म किए हैं वैसा भुगतेंगे, क्योंकि वो भी हमेशा कहते रहे हैं कि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं की जाती, ये एजेसियां कुछ करती नहीं हैं. ऐसे लोगों को पकड़कर जेल के अंदर डालती क्यों नहीं है. अब वहीं चीजें उनके सामने आ रही हैं.
अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद से विपक्षी पार्टियां जहां बीजेपी को घेर रही हैं. वहीं बीजेपी भी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साध रही है.
हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की आई थी प्रतिक्रिया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की भी प्रतिक्रिया आई थी. उन्होंने कहा कि पहले होती थी विदुर नीति, फिर आई चाणक्य नीति और अब आई है केजरी नीति, केजरी नीति ये कहती है कि इनके नेता ऐसे काम करें जो जेल में चले जाएं. जेल में जाकर वहां से सरकार चलाई जाएगी. ये नई नीति का इजाद किया है केजरीवाल ने. अनिल विज ने कहा कि मैं तो कहता हूं कि अच्छा हो गया, अब कोरम पूरा हो गया. अब वहीं बैठकर मीटिंगे करा करें. वहां शांत चित एकाग्र होकर अपनी बैठकें करें.
केजरीवाल की गिरफ्तारी का AAP ने किया विरोध
हरियाणा आप के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए इस अघोषित आपातकाल बताया था. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि बीजेपी इंडिया गठबंधन से घबरा गई है. बीजेपी अरविंद केजरीवाल को रोकने की साज़िश रच रही है. उनके ऊपर इंडिया गठबंधन से अलग होने का दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन बीजेपी नहीं जानती है कि अरविंद केजरीवाल के साथ पूरा देश खड़ा है.
यह भी पढ़ें: Haryana: होली पर अनिल विज की नाराजगी दूर करने पहुंचे पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर, जानें- क्या कहा?