Arvind Kejriwal Arrest: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया. शराब घोटाले से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से कार्रवाई की गई है. केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भाजपा की राजनीतिक टीम (ED) केजरीवाल की सोच को कैद नहीं कर सकती, क्योंकि आप ही बीजेपी को रोक सकती हैं. सोच को कभी भी दबाया नहीं जा सकता.
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अरविंद केजरीवाल इस देश की राजनीति का वो बीज है जिसे तुम जितना ज़्यादा मिट्टी में दबाओ वो उतनी ही तेज़ी से बढ़ता जाएगा. इसके साथ ही एक और पोस्ट करते हुए कैबिनेट मंत्री ने लिखा कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को झूठे केस में उलझाने की भाजपा की कोशिश गन्दी राजनीति से प्रेरित है. एक ईमानदार नेता के विरुद्ध ऐसा षड्यंत्र रचना शर्मनाक है. यह लोकतंत्र की हत्या है.
वित्त मंत्री चीमा ने की गिरफ्तारी की निंदा
वहीं पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मैं अरविंद केजरीवाल की ईडी द्वारा गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं. यह तानाशाही शासन संवैधानिक मानदंडों का मखौल उड़ा रहा है और हर तरह से विपक्ष को ध्वस्त करके लोकतंत्र की भावना की हत्या कर रहा है. यह भाजपा के डर को दर्शाता है और केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई भाजपा के अंत की शुरुआत है. इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट में इसे अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राजनीतिक साजिश बताया. उन्होंने कहा केजरीवाल दिल्ली को विश्व-स्तरीय स्वास्थ्य और शिक्षा ढांचे के प्रदाता रहे हैं. दिल्ली और पूरे भारत की जनता केजरीवाल के साथ है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: पंजाब में लोकसभा चुनाव की तारीख पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल, प्रताप बाजवा ने बताया 'साजिश’